सस्ते होंगे कैंसर की दवा, भारत में बने कपड़े, मोबाइल फोन, एलसीडी-एलईडी टीवी, इलेक्ट्रिक कारें. ₹1200000 तक टैक्स फ्री इनकम.
Rewa Today desk : मोदी सरकार का 11वां बजट, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां बजट पेश किया. बजट से सभी वर्गों को बड़ी उम्मीदें रहीं, जो पूरी होती नजर आई. सबसे बड़ी घोषणा 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं देना होगा, मोदी सरकार का यह एक फैसला, इस बजट को देश का बजट बनाने में कामयाब रहा. वहीं दूसरी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी टैक्स में कुछ छूट दी गई है. इसके अलावा इस बजट में उच्च वर्ग, मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग सभी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है. किसानों, युवाओं, रोजगार और एमएसएमई के लिए भी बड़े एलान है, सही मायने में इस बजट को देश का स्वर्णिम बजट कहा जा सकता है.
क्या-क्या होगा सस्ता
मोदी सरकार के 11वें बजट में बहुत कुछ सस्ता हो गया, जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण, लिथियम बैटरी, चमड़े के जूते, एलसीडी-एलईडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रिक कारें, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, कपड़े आदि इसे आम आदमी को राहत माना जा सकता है.
बजट के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के पहले 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में बजट को पेश करने की अनुमति प्रदान की गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुमति मिलने के बाद, वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन गईं. राष्ट्रपति भवन से सीधे, संसद भवन आकर सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू किया वित्त मंत्री के पिटारे से लगातार आम आदमी को राहत भरी खबरें निकलती रही.
यह भी मिली सुविधा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से, आम आदमी को राहत देने वाली कई खबरें निकलकर सामने आई जैसे रोजगार बढ़ाने के उपाय, किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है. एमएसएमई को भी अब 10 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा एलान यह है कि हर सरकारी अस्पताल में कैंसर सेंटर बनेगा.
टैक्स पर बड़ी घोषणाएं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज टैक्स को लेकर बेहद बड़ी घोषणाएं की अब ₹1200000 तक की इनकम में कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. 0 से 12 लाख:
0% टैक्स12 से 15 लाख: 15% टैक्स
15 से 20 लाख: 20% टैक्स
20 से 25 लाख: 25% टैक्स
25 से अधिक: 30% टैक्स
परमाणु ऊर्जा पर जोर
20 हजार करोड़ का परमाणु ऊर्जा मिशन।
2027 तक 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का टारगेट
उड़ान योजना से 1.5 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है
अब 120 नए स्थानों पर योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जाएगी बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे।
लेदर इंडस्ट्री में 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. 5 नेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 3 एआई एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे. स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड रखा गया हैइन्फास्ट्रक्चर के लिए राज्यों को 1.5 लाख करोड़ दिए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने बताया- न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य ने बताया, निर्यात के क्षेत्र में हम कई नयी योजना शुरू करेंगे.जैसे एमएसएमई को विदेशों में टैरिफ में सहायता मिलेगी. इसी के साथन्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को हम बाद में बताएंगे. बजट में एक बड़ी घोषणा यह भी रही की
• इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं. वहीं दूसरी और,
• पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी. आज के मौजूदा दौर में लोगों को केवाईसी करने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि
. • केवाई सी प्रोसेस को आसान किया जाएगा. इसके लिए नई व्यवस्था इसी साल शुरू होगी कंपनी मर्जर के लिए व्यवस्था में तेजी लाई जाएगी.
• पिछले 10 साल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने सुधार किया है. हाईलेवल कमेटी सुधार के लिए बनाई जाएगी. इससे लाइसेंस और मंजूरी मिलने की व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. जन विश्वास एक्ट 2023 के तहत 180 लीगल प्रोविजन को डी क्रिमिनिलाइज किया गया है.
Leave a comment