Rewa Today Desk :बच्चे बच्चियों जाते हैं स्कूल में पढ़ने के लिए, अच्छी शिक्षा लेने के लिए, माता-पिता को लगता है, स्कूल में बच्चे पूरी तरीके से सुरक्षित है. जैसे वह घर में रहते हैं, ठीक उसी तरीके से स्कूल में भी जहां एक और माता-पिता बच्चों को घर में अच्छी परवरिश देते हैं, अच्छे संस्कार देते हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल उनके अच्छे भविष्य का निर्माण करता है, लेकिन जब स्कूल का ही प्रिंसिपल गलत हरकत करने लगे तो किस पर विश्वास किया जाए, ऐसा ही एक मामला निकलकर सामने आया है, हरियाणा के जींद से.
क्या है पूरा मामला हरियाणा के जींद में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. मामला राष्ट्रपति और महिला आयोग तक पहुंचा था. पूरे मामले की जांच अब एस आई टी कर रही है. बीते दिन हरियाणा के हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव भी इस स्कूल में पहुंचे थे. उन्होंने लड़कियों को मोटिवेट किया, स्कूल में शिकायत पेटी अलग से रखवाई गई है. हरियाणा के जींद के उचाना गांव में इसी साल 31 अगस्त 2023 को दिल्ली महिला आयोग राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम लड़कियों ने कई पन्नो का पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल करतार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, इस मामले में एक महिला टीचर को भी आरोपो के कटघरे में खड़ा किया गया था. जो प्रिंसिपल का सहयोग करती थी. प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला टीचर को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
प्रिंसिपल कैसे करता था लड़कियों को परेशान स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने कमरे में काले शीशे का दरवाजा लगाया हुआ था. जिसमें अंदर से तो सब दिखाई देता था. लेकिन बाहर से कुछ नहीं दिखाई देता था. प्रिंसिपल करतार सिंह लड़कियों को अपने कक्ष में बुलाता था .उनके साथ गंदी हरकतें करता था. छेड़छाड़ करता था, अश्लील बातें करता था, लड़कियों का कहना था. प्राचार्य को जो लड़की अच्छी लगती थी, वह किसी न किसी बहाने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाता था. अपनी कुर्सी के पास खड़ा करता था. उनसे गंदी बात करता था गलत नीयत से स्पर्स करता था .परीक्षा में अच्छे नंबर से पास करने का लालच देता था. लड़कियों ने इस बात की शिकायत की. पूरे मामले की जांच हुई. आरोपी प्रिंसिपल करतार सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. इस मामले में उनकी सहायता करने वाली स्कूल की एक शिक्षिका पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
Leave a comment