Saturday , 4 October 2025
    ऐसा प्रिंसिपल किसी को ना मिले 142 छात्राऔ के साथ छेड़छाड़ में जींद का प्रिंसिपल गिरफ्तार
    CrimeIndiarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :ऐसा principal किसी को ना मिले 142 छात्राऔ के साथ छेड़छाड़ में जींद का प्रिंसिपल गिरफ्तार

    No one should find such a principal. Jind principal arrested for molesting 142 girl students.

    Rewa Today Desk :बच्चे बच्चियों जाते हैं स्कूल में पढ़ने के लिए, अच्छी शिक्षा लेने के लिए, माता-पिता को लगता है, स्कूल में बच्चे पूरी तरीके से सुरक्षित है. जैसे वह घर में रहते हैं, ठीक उसी तरीके से स्कूल में भी जहां एक और माता-पिता बच्चों को घर में अच्छी परवरिश देते हैं, अच्छे संस्कार देते हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल उनके अच्छे भविष्य का निर्माण करता है, लेकिन जब स्कूल का ही प्रिंसिपल गलत हरकत करने लगे तो किस पर विश्वास किया जाए, ऐसा ही एक मामला निकलकर सामने आया है, हरियाणा के जींद से.


    क्या है पूरा मामला हरियाणा के जींद में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. मामला राष्ट्रपति और महिला आयोग तक पहुंचा था. पूरे मामले की जांच अब एस आई टी कर रही है. बीते दिन हरियाणा के हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव भी इस स्कूल में पहुंचे थे. उन्होंने लड़कियों को मोटिवेट किया, स्कूल में शिकायत पेटी अलग से रखवाई गई है. हरियाणा के जींद के उचाना गांव में इसी साल 31 अगस्त 2023 को दिल्ली महिला आयोग राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम लड़कियों ने कई पन्नो का पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल करतार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, इस मामले में एक महिला टीचर को भी आरोपो के कटघरे में खड़ा किया गया था. जो प्रिंसिपल का सहयोग करती थी. प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला टीचर को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

    प्रिंसिपल कैसे करता था लड़कियों को परेशान स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने कमरे में काले शीशे का दरवाजा लगाया हुआ था. जिसमें अंदर से तो सब दिखाई देता था. लेकिन बाहर से कुछ नहीं दिखाई देता था. प्रिंसिपल करतार सिंह लड़कियों को अपने कक्ष में बुलाता था .उनके साथ गंदी हरकतें करता था. छेड़छाड़ करता था, अश्लील बातें करता था, लड़कियों का कहना था. प्राचार्य को जो लड़की अच्छी लगती थी, वह किसी न किसी बहाने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाता था. अपनी कुर्सी के पास खड़ा करता था. उनसे गंदी बात करता था गलत नीयत से स्पर्स करता था .परीक्षा में अच्छे नंबर से पास करने का लालच देता था. लड़कियों ने इस बात की शिकायत की. पूरे मामले की जांच हुई. आरोपी प्रिंसिपल करतार सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. इस मामले में उनकी सहायता करने वाली स्कूल की एक शिक्षिका पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Cultural program in Navegaon on the occasion of Navratri festival
    Indiaबालाघाट

    नवरात्रि पर्व पर नवेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम

    || Rewa Today Desk ||ग्राम पंचायत नवेगांव में नवरात्रि पर्व के पावन...

    Congress effigy burning against Kailash Vijayvargiya
    Indiaबालाघाट

    कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस का पुतला दहन

    Rewa Today Desk ||बालाघाट|| – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश...

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...