अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के अधिकार को बरकरार रखने का संकल्प लिया
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रतिदिन सुबह 11 बजे मतदाता जागरूकता की शपथ ली जा रही है। कलक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
अनुविभागीय कार्यालय में अनुविभागीय दंडाधिकारी हुजूर वैशाली जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उपसंचालक कृषि कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, निर्वाचन कार्यालय, रेडक्रॉस सोसायटी, एसडीएम तेंदूखेड़ा, एसडीएम सहित विभिन्न कार्यालयों में इसी तरह की शपथ ली गई। मनगवां, एसडीएम सिरमौर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय, परिवहन कार्यालय, डीएफओ कार्यालय, तहसील गौर कार्यालय, मॉडल साइंस कॉलेज और गोविंदगढ़ कॉलेज।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने, चुनाव की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और गरिमा को बनाए रखने और धर्म, जाति, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
Leave a comment