Rewa Today Desk :रीवा जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में शुरू होगी।

मतगणना कक्ष में तैनात मतगणना दलों के अलावा मतगणना से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं को संपन्न कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने सभी नोडल अधिकारियों तथा प्रभारी अधिकारियों से उनके अधीन मतगणना से जुड़ी गतिविधियों के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रवेश पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने का अनुरोध किया है। श्री गोखले ने कहा है कि ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करके 29 नवम्बर तक उनके प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश पत्र के बिना मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Leave a comment