Rewa Today Desk :प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झिरिया रीवा में एक स्मरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उपस्थित अतिथियों ने तथा राजयोग साधकों ने विश्व मानव समुदाय के प्रति अपने दुआओं के सहयोग का संबल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एच के पांडेय से.नि. एडिशनल डायरेक्टर उच्च शिक्षा डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह से.नि, जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ एम आर तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि दुर्घटना में जो पीडि़त मानव जा चुके हैं हम उनके प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त करते हैं। संस्थान की ओर से बी के नम्रता बहन सहित सभी वक्ताओ ने आह्वान किया की नाबालिक को गाड़ी चलाने ना दें। छोटे बच्चों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की अनुमति दें।

प्राचार्य दीपक तिवारी नशा मुक्ति ब्रांड एंबेसडर रीवा ने सभी को नशा मुक्त होकर वाहन चलाने का संदेश दिया। इसके साथ ही दूसरा कार्यक्रम ट्रैफिक थाना मे रखा गया जिसमें डीएसपी मनोज शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात अखिलेश कुशवाहा के साथ स्टाफ के 50 से अधिक गाड़ियों के वाहन मालिकों चालकों ने व्यवस्थित रूप से गाड़ी चलाने व नशा मुक्त होकर वाहन चलाने का दृश्य संकल्प लिया। इस अवसर पर बीके अंजना तिवारी, बीके सुभाष,बीके पूर्णिमा बहन ने सुरक्षित यातायात के नियमों पर चलने का संदेश दिया। इसके साथ ही तृतीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन रीवा में रक्षित निरीक्षक श्रीमती डॉ वंदना सिंह के कुशल निर्देशन में किया गया जिसमें 60 से अधिक पुलिस विभाग की स्टाफ उपस्थित रहे इसमें सूबेदार दिलीप तिवारी,बी के डॉक्टर मंदाकिनी साहू, बी के अंजना बहन ने संबोधन किया।

डॉक्टर मंदाकिनी साहू ने मेडिकल विभाग की बारीक जानकारी देते हुए सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की सलाह दी। बी के पूर्णिमा बहन ने सभी को राजयोग मेंडिटेशन कराया। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी बीके सुभाष भाई ने सभी पुलिस विभाग के पदाधिकारी जनों को प्रदान की और भविष्य में यातायात से जुड़े अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।कार्यक्रम संयोजक, नशा मुक्त भारत अभियान के क्षेत्रीय निदेशक एवं वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक राजयोगी बीके प्रकाश भाई ने नशा मुक्त समाज बनाने के इस वैश्विक अभियान में सभी को सहयोग देने का आह्वान किया।
Leave a comment