Rewa Today Desk : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें अपने पैरों में खड़ा करने के लिए, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग का अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए, से.नि.सैनिक योगेश तिवारी ने विशेष पहल की है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं अपने पैरों में खड़े हो जाएं घर बैठकर कुछ कर सके जिससे वह को आत्मनिर्भर बन जाए जिसके लिए एक निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत बराकला से 19 जनवरी को प्रारंभ किया गया. जिसमें कार्यक्रम के अभियान संरक्षक से. नि. सैनिक योगेश तिवारी ने बताया कि, संगठन का यह कार्यक्रम अनवरत हर ग्राम पंचायत में चलता रहेगा, वहीं संगठन अध्यक्ष आजाद अनिकेत ने कहा कि शसक्त नारी स्वस्थ समाज आत्मनिर्भर नारी लक्ष्य हमार के साथ, इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें सारी सामग्री संगठन तरफ से दिया जाता है. और इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. जिससे वो शसक्त बनेगी, और अपने घर का पालन पोषण करने में भी मदद मिलेगी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान संगठन महामंत्री यश सिंह बघेल,कार्यालय मंत्री प्रकृति चंद्र गुप्ता, मंत्री आकाश सिंह,सत्यम गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी,उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ल, सह कोषाध्यक्ष आयुष गुप्ता सहित गांव के महिला बहन बेटी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे.
Leave a comment