रीवा बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में 49 ट्रेन रेड की गई है जिसमें से 15 से ज्यादा एक्सप्रेस शामिल है यह ट्रेन 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक गरीब रथ दुर्ग निजामुद्दीन सहित 15 से अधिक ट्रेनें कैंसिल रहेगी
Train cancelled: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं, यात्री कृपया ध्यान दें.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं और ये ट्रेनें 16 नवंबर से 2 दिसंबर तक नहीं चलेंगी बताया जा रहा है कि 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक गरीब रथ दुर्ग निजामुद्दीन समेत 15 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी
इसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्री इससे काफी परेशान होने वाले हैं. तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के काम की वजह से 49 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द की गई हैं, ऐसे में एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। छत्तीसगढ़ में 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, आइए रिपोर्टर अमन से बात करते हैं
छत्तीसगढ़ में तीसरी लाइन का काम जोरों पर चल रहा है और इस वजह से छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनें हर दिन रद्द हो रही हैं और यह विशेष रूप से परेशानी की बात है क्योंकि बिलासपुर एक हब है और कई जगहों से आने वाली ट्रेनें या तो यहीं खत्म होती हैं या यहीं से शुरू होती हैं।
इसके साथ ही यह स्टेशन हावड़ा मुंबई मुख्य रूट पर है इसलिए यहां काफी दिक्कतें होती हैं. फिलहाल ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है. रेलवे ने तीन नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेनों को रद्द किया है. सबसे पहले 14 से 20 नवंबर के बीच 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया और उसके बाद एक और नोटिफिकेशन के जरिए बिलासपुर से रायपुर के बीच चलने वाली सभी लोकल ट्रेनों को 16, 17 और 18 नवंबर के लिए रद्द कर दिया गया. उसके बाद कल शाम को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें कटनी रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
इस तरह कुल 49 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है. इससे बिलासपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग के अलावा चिरमिरी, अंबिकापुर जैसे शहरों के यात्रियों को काफी परेशानी होगी जो स्थान लखनऊ और कानपुर से जुड़े हुए हैं उन स्थानों के यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा और इसके साथ ही लखनऊ और कानपुर जाने वाली ट्रेनें भी इससे प्रभावित होंगी तो कहीं न कहीं पूरे मध्य प्रदेश और पूरे छत्तीसगढ़ के यात्री अगले कुछ दिनों तक बहुत परेशान रहेंगे, 2 दिसंबर तक फिलहाल ट्रेनें रद्द की गई हैं
और ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं और जिस तरह से ये सिलसिला जारी है अमन कहीं न कहीं इससे उन यात्रियों को बहुत परेशानी होगी जो इस शादी के सीजन में लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं क्योंकि ट्रेनें लंबे समय तक रद्द रहेंगी।
यह ट्रेन रहेंगी रद्द – Tran Cancelled
22 से 30 नवंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
21 से 30 नवंबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 2 दिसंबर तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस ।
24 नवंबर से 1 दिसंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
25, 27 और 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ।
26, 28 और 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 और 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।
26 और 29 नवंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।
26 और 29 नवंबर को 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
27 और 30 नवंबर को 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 और 26 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
25 और 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 नवंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
25 नवंबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 से 30 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल ।
24 से 30 नवंबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 और 30 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल ।
26, 28 और 30 नवंबर को 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ।
23 से 30 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल ।
24 नवंबर से 1 दिसंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ।
Leave a comment