Rewa Today :कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 8 अगस्त को व्यवहारी आ रहे हैं यह जानकारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने रीवा में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी ब्यौहारी के कार्यक्रम को सफल बनाने विंध्य क्षेत्र के कांग्रेसी होंगे सक्रिय
रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों से निकलेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
विंध्य क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने रीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया है कि आगामी 8 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ब्योहारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में हुए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों से आने वाले कांग्रेस नेताओं , कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे ।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता के बीच अजय सिंह राहुल भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हो चुका है ।
ब्यौहारी के चयन के पीछे का कारण यह था कि यह रीवा और शहडोल संभाग के पीछे पीछे तथा सभी जिलों के कनेक्शन में है। यहां पर सभी लोग आसानी से पहुंच भी सकते हैं। इस बीच उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 21 जुलाई को ग्वालियर में एक बड़ी सभा को संबोधित करने कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी ग्वालियर पहुंच रही है यहां पर ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी। विधानसभा चुनाव के क्या होंगे मुद्दे
आगामी विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दों के सवाल पर राहुल भैया ने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचार और लोकतंत्र बचाना ही प्रमुख मुद्दा है कर्नाटक में भी यही था।
वहां पर 40 पर्सेंट कमीशन और विधायकों की गद्दारी का मुद्दा रहा, वहां के लोगों ने पुरानी भाजपा सरकार को एक झटके में हटा दिया। मध्यप्रदेश में पूरे प्रदेश का यही प्रमुख मुद्दा रहेगा, बाकी क्षेत्रीय मुद्दे हर जिले के हर विधानसभा के अपने अलग-अलग रहेंगे।
विंध्य मैं कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा होगा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों में से यहां पर कांग्रेसी 20 से 22 सीटे आसानी से जीत लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ हम लोगों की भी गलतियां नहीं होंगी इसलिए पिछली बार यही स्थिति बनी थी लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। कांग्रेस में गुटबाजी के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि अब सब खत्म। केवल कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में लाना है उसके लिए हम सब एकजुट हो चुके हैं। कांग्रेस का टिकट वितरण कैसा होगा टिकट वितरण के मुद्दे पर चर्चा करते हुए राहुल भैया ने कहा कि इस बार सिफारिश नहीं चलेगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा गोपनीय सर्वे कराया जा रहा है जिसका नाम सर्वे में आएगा उसी को टिकट मिलेगी और उसी को जिताना हम सबकी जिम्मेदारी बनेगी। राहुल भैया ने बताया कि इस संबंध में नेताओं को भी चाहिए कि वह क्षेत्र में कांग्रेस की नीतियों और हम जनता से जो वायदे कर रहे हैं उसका प्रचार प्रसार करें ताकि कोई कोर कसर न रह जाए।
चर्चा के दौरान जवाब देती हुए राहुल भैया ने कहा कि किसी भी वर्ग विशेष के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे जनता सब समझ चुकी है। अल्पसंख्यक वर्ग के टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी वर्गों से टिकट मिलेगी लेकिन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही। विकास के मुद्दे पर चर्चा करते हुए राहुल भैया ने कहा कि इस अंचल के विकास में भाजपा का कहीं कोई योगदान नहीं है। जमाने पहले जो विकास हुए थे वही हैं। बड़े-बड़े बांध और राष्ट्रीय स्तर पर जो कार्य हुए थे वह कांग्रेस के जमाने में हुए थे। व्यापम से शुरू हुआ पटवारी पर खत्म हुआ इससे नीचे कुछ नहीं यहां तो घोटालों की सरकार बनी हुई है। व्यापम से शुरू हुआ था पटवारी परीक्षा घोटाले तक पहुंच चुका है। अगर इससे नीचे भी कुछ हो सकता तो यह सरकार वहां भी पहुंच जाती है उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी सरकार से खासा त्रस्त हो चुकी है और वह मौके की तलाश में है इस बार वह जबरदस्त तरीके से जवाब देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा , शहर अध्यक्ष लखन लाल खंडेलवाल , नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा , पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, शिवप्रसाद प्रधान , कविता पांडे , प्रदीप सोहगौरा आदि मौजूद रहे।
रीवा से अनिल त्रिपाठी 9893 486909
Leave a comment