Mp News: भारत में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों युवा सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं, लेकिन सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं है, इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं, तब जाकर वे अपना सपना पूरा कर पाते हैं। अब सरकार सभी पर ध्यान दे रही है, खासकर दिव्यांग लोगों पर। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सहायक वर्ग III के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आज हम एमपी में निकली वैकेंसी के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर ने तृतीय श्रेणी सहायक के पदों पर भर्ती जारी की है। यह भर्ती खासकर दिव्यांग लोगों के लिए निकाली गई है।
आप इस भर्ती के लिए 25 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके इंटरव्यू की तारीख 11 दिसंबर 2024 रखी गई है। इसमें एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास कंप्यूटर में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा न्यूनतम 50 अंकों के साथ। सीपीसीटी सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। इस भर्ती में राज्य के पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। सहायक कार्य के तीन पदों के लिए वेतनमान लेवल चार के आधार पर दिया जाएगा जिसमें 19000 से 62000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप barhanpur.nc.in पर जा सकते हैं।



















































%s Comment