Rewa Today Desk :रीवा के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री का मामला है, जहां पर बीती रात एक मौत हो गई, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत मौजूद है ,जहां बीती रात 9:00 बजे के आसपास एक आउटसोर्स कर्मचारी मशीन से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको अल्ट्राटेक प्रबंधन के द्वारा वहीं पर प्राथमिक उपचार कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया .
मृतक आउटसोर्स कर्मचारी कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र का का रहने वाला है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम महेश चौधरी बताया गया है. जो की अल्ट्राटेक प्लांट में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करता था. मृतक के परिजन के द्वारा बताया गया कि मृतक महेश चौधरी को 8 घंटे की ड्यूटी करने के बाद फिर से लगातार और 8 घंटे की ड्यूटी करने के लिए बुलाया गया था. लगातार ड्यूटी करने की वजह से यह दुर्घटना हुई है, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. सबसे दुखद पहलू यही है कि मृतक का एक छोटा सा बच्चा है. जिसके भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. मृतक के परिजन चाहते हैं फैक्ट्री कम से कम परिजनों को 50 लाख रुपए एवं एक नौकरी दे जिससे उसके परिवार का बेहतर तरीके से भरण पोषण हो सके. लेकिन अस्पताल में मृतक के परिजनों की मांग पूरी नहीं हो सकी थी. फैक्ट्री 10 लाख से ऊपर देने के लिए तैयार नहीं थी. जिसको लेकर अस्पताल में गहमा गहमी का माहौल था .फैक्ट्री अपनी परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए थे.
Leave a comment