Rewa रीवा के चोरहाटा थाना अंतर्गत आज से 8 साल पहले पकड़े गए आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में विशेष न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है हम आपको बता दें पूरा मामला क्या है पुलिस को 12 सितंबर 2015 में मुखबिर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति अपने एक मित्र के साथ अमवा मोड़ के पास नशीली कफ सिरप लेकर आ रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया मामले की तस्दीक की कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 98 सीसी नशीली कफ सिरप पाए जाने पर थाना चोरहाटा मैं अपराध क्रमांक 339 बटा 15 धारा 82120 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला कायम करते हुए मामले को न्यायालय में पेश किया गया जहां पर 8 साल तक दोनों पक्षों में सुनवाई के दौरान आज विशेष न्यायाधीश केशव सिंह की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुलदीप कुशवाहा मुंशी कुशवाहा उम्र 36 साल निवासी अमवा थाना चोरहाटा जिला रीवा को आजीवन कारावास और ₹1 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है
Leave a comment