Rewa News 16-year-old girl raped in Rewa, victim was alone in the house, accused absconded from the spot
Rewa News: रीवा शहर के विश्वविद्यालय क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी का साड़ी से मुंह बांधकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता ट्रक चालक हैं और सुबह घर से निकल गए थे। मां दुकान से खाना लेने गई थी। मैं घर में अकेली थी, तभी आरोपी दीपक रावत घुस आया और जबरदस्ती करने लगा।
आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास ऐसे करें आवेदन – noukri 2024
इसी बीच मां घर आ गई और उसे देखकर भाग गया। इसके बाद किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी और थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
35 हज़ार लाड़ली बहनों को सरकारी नौकरी देने कि तैयारी, 35% आरक्षण के साथ हर माह 3 हजार की किस्त? जानिए पूरा – MP News
%s Comment