Rewa News Rape cases are not stopping in Rewa district, a girl was made a victim of lust by luring her with marriage
Rewa News: रीवा में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। युवती ने पूरे मामले में विकास मिश्रा नाम के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला थाना प्रभारी के मुताबिक जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। पूरा मामला जवा थाना क्षेत्र का है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अपनी बहन के घर आती-जाती थी। इसी दौरान वह युवक के संपर्क में आई। दोनों एक-दूसरे को पिछले 5 साल से जानते थे।
Rewa News: गौ-वंश वन्य विहार का होगा तेजी से विकास,उप मुख्यमंत्री ने किया बसामन मामा का निरीक्षण
इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि उसने मुझसे कहा कि मेरा जन्मदिन है। तुम अपना जन्मदिन मनाने इंदौर आ जाओ। वह मुझे अपने साथ इंदौर ले गया, जहां उसने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। उसने मुझसे कहा कि आज से हम दोनों पति-पत्नी हैं। हम हमेशा साथ रहेंगे। जिसके बाद वह लगातार मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा।
अब वह मुझसे शादी करने से इनकार कर रहा है। उसने एक बार मेरा गर्भपात भी करा दिया है। जिसके लिए वह कुछ टेबलेट लाया था। मैं चाहती हूं कि वह अब मुझसे शादी कर ले। उसने मुझसे शादी का वादा किया था। मैंने उसके लिए अपना घर-परिवार छोड़ दिया। मैं उसके साथ इतने दिनों से रह रही हूं कि मेरे परिवार से अनबन हो गई है।
इसलिए पुलिस को मेरी शादी उसी युवक से कर देनी चाहिए। पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि युवती दुष्कर्म की शिकायत लेकर महिला थाने आई थी। उसकी शिकायत को ध्यान से सुना गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
Leave a comment