Rewa News: रीवा नगर परिषद की 13वीं साधारण सभा बुधवार को अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भाजपा के 15 पार्षद अनुपस्थित रहे। वहीं, निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने हंगामा किया। इस दौरान निगम अध्यक्ष और निर्दलीय पार्षद के बीच तीखी नोकझोंक हुई। निर्दलीय पार्षद के हंगामे के बाद उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया। उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता बताया गया।
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का आदेश,15 नवंबर से 1 महीने तक जिले में चलेगा 3.0 राजस्व महाभियान
निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने कहा कि मैंने सम्मेलन के दौरान एक प्रश्न पूछा था। लेकिन, उसका सही उत्तर नहीं दिया गया। मैंने प्रश्न पूछा था कि नगर निगम में कितने राजस्व पदों पर प्रभारी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। जिसकी सही जानकारी मुझे नहीं दी गई, जब मैंने प्रश्न पूछा तो मुझे सदन से निलंबित कर दिया गया।
महापौर अजय मिश्रा ने भाजपा के 15 पार्षदों की अनुपस्थिति को भाजपा की आंतरिक कलह बताया। महापौर का कहना है कि इसके विरोध में भाजपा के 15 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया है। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने परिषद अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद अध्यक्ष नियमों का पालन न करते हुए अपने तरीके से परिषद चला रहे हैं।
जबकि उनका काम निष्पक्ष रहकर सभी पार्षदों का नेतृत्व करना है। महापौर ने कहा कि पार्टी के अंदर मतभेद अब साफ नजर आने लगे हैं, जिसका असर परिषद की बैठकों पर भी पड़ रहा है।
महापौर मिश्रा ने कहा कि वे सभी 45 पार्षदों के महापौर हैं और सभी की समस्याओं को समान रूप से सुनते हैं। वे चाहते हैं कि सभी वार्डों का विकास हो और सभी पार्षदों का सम्मान बरकरार रहे। लेकिन, परिषद अध्यक्ष की कार्यशैली से भाजपा पार्षदों में भी असंतोष है।
Leave a comment