Rewa Today Desk : रीवा जिले में 5 जुलाई तक की बात की जाए तो तहसील हुजूर में 20.8 मिमी तथा रायपुर कर्चुलियान 19 मिमी वर्ष दर्ज की गई।जिले में एक जून से अब तक कुल 92.30 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 109.4 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 57 मिलीमीटर, गुढ़ में 96मिलीमीटर, सिरमौर में 125.4 मिलीमीटर, त्योंथर में 22 मिलीमीटर, मऊगंज में 152.3 मिलीमीटर, हनुमना में 68.9 मिलीमीटर, सेमरिया में 70 मिलीमीटर, मनगवां में 110 मिलीमीटर, जवा में 76.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 128 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 113.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है। मौसम विभाग मानकर चल रहा है आगे आने वाले समय में जिले में बेहतर वर्षा होगी हालांकि अभी वर्षा पिछले साल के मुकाबले काफी कम है लेकिन जिस तरीके से आसमान में बादलों का डेरा है माना जा रहा है निकट भविष्य में इसकी भरपाई हो जाएगी
Leave a comment