Tuesday , 29 July 2025
    TRS COLLAGE REWA
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradeshरीवा टुडे

    Rewa News : स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना की प्रान्तीय निदेशक द्वारा जिला-स्तरीय समीक्षा बैठक


    Rewa Desk : रीवा के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर.पी.चतुर्वेदी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के प्रांतीय निदेशक डॉ. गोविन्द राय उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। संभागीय नोड्ल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने संभाग में आयोजित रोजगार मेले, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश शुक्ल के द्वारा किया गया।
    समीक्षा बैठक में डॉ. गोविन्द राय ने संबोधित करते हुए कहा कि म.प्र.शासन, उच्च शिक्षा विभाग की यह मूल प्राथमिकता है कि हम विद्यार्थियों को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित कर रोजगार दिलायें, उन्होने दिव्यांग विद्यार्थियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने की बात कही। उन्होने औद्योगिक भ्रमण, उद्यमिता अवसर आदि के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के लिये निर्देशित किया। उद्यमिता शिविर के अंतर्गत छात्र यदि कोई उत्पाद तैयार करते हैं तो उसे उद्यमिता अवसर के दौरान उसका प्रदर्शन किया जाए एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें। डॉ. राय द्वारा योजना के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलू की भी जानकारी दी गई।

    TRS Collage Rewa Today


    आभार प्रदर्शन जिला नोड्ल अधिकारी डॉ. संजय सिंह के द्वारा किया गया। प्रांतीय निदेशक को संभागीय नोड्ल अधिकारी द्वारा सुपाड़ी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में टी.आर.एस.कालेज के टी.पी.ओ. डॉ. संजयशंकर मिश्रा, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से डॉ. विवेक कुमार वर्मा, शास.माधव सदाशिव राव गोलवलकर महाविद्यालय से डॉ. राजकिशोर तिवारी, शास.शहीद केदारनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज से डॉ. विनोद कुमार मिश्रा, शास. महाविद्याल देवतालाब से पंकज मैत्रेय, शास. महाविद्यालय नस्टीगवां से सुनीता बघेल, शास. महाविद्यालय गुढ़ से डॉ. राजेन्द्र तिवारी, शास. महाविद्यालय नईगढ़ी से डॉ. आराधना मिश्रा, शास. महाविद्यालय गोविन्दगढ़ से अरूण सिंह, शास. महाविद्यालय मनगवां से डॉ. चंदन यादव, शास. महाविद्यालय त्योंथर से दीपेन्द्र तिवारी, शास.विधि महाविद्यालय रीवा से भोला प्रसाद साहू, शास. संस्कृत महाविद्यालय से डॉ. मीतू त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में भौतिकी एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रही।


    डॉ. अच्युत पाण्डेय
    संभागीय नोड्ल अधिकारी
    एस.व्ही.सी.जी.एस. के द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया और यह तय किया गया स्वामी विवेकानंद के नाम से चलाई जा रही यह योजना कॉलेज के बच्चों को लाभ दे रही है इसे और बेहतर तरीके से चलाया जाएगा

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर
    Madhya-Pradesh

    नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

    Rewa Today Desk .पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में शिक्षा सत्र...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...

    हैण्डपंप सुधार के लिए 25 हैण्डपंप तकनीशियन तैनात
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : हैण्डपंप सुधार के लिए 25 हैण्डपंप तकनीशियन तैनात

    रीवा 05 मार्च 2025. लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की नियमित...