Sunday , 13 July 2025
    Active NewsBreakingCollectorरीवा टुडे

    Rewa Today : कलेक्टर के प्राथमिकता में पेयजल समस्या का शत् प्रतिशत निराकरण

    Rewa Today: 100% solution to drinking water problem is the priority of Collector

    सभी ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों में सर्वे कर जल समस्या का करें निवारण – श्री चन्द्र शेखर शुक्ला

    Rewa Today Desk : ग्रीष्मकालीन को मध्य नजर रखते हुए एवं जिले में पेयजल की उपलब्धता
    कराये जाने हेतु कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के प्राथमिकता के बिन्दुओं में प्रथम पहल है। इसी कड़ी
    में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिले में
    पेयजल आपूर्ति के संबंध में उपखण्डवार उपंिस्थत सभी उपखण्ड अधिकारियों ,जनपद पंचायत के मुख्य
    कार्यपालन अधिकारियों सहित कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से पेय जल आपूर्ति के संबंध में
    साथ ही हेण्डपंपों की वर्तमान स्थिति के संबंध में गहन चर्चा की गई।


    उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देतें हुए कलेक्टर ने कहा कि पेयजल समस्या का
    निराकरण कराना एवं शत् प्रतिशत ऐसे क्षेत्र जहां पेयजल की कठिनाई हो रही है या समस्या है उसे हल
    कराना मेरे प्राथमिकता का प्रथम बिन्दु में है। आप सभी अपने क्षेत्रों के ग्रामों, ग्राम पंचायतों के
    अन्तर्गत ग्रामों का सर्वे करायें जिसमें संबंधित क्षेत्र के सरपंच,पंच,सचिव,रोजगार सहायक,पटवारी की
    टीम गठित किया जाय। सर्वे के दौरान यह स्पष्ट उल्लेख किया जाय कि उक्त ग्राम पंचायत में कितने
    हैण्डपंप लगे हैं उनकी वर्तमान स्थिति चालू या बंद है, पेयजल के अन्य श्रोत क्या है स्पष्ट उल्लेख
    किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ऐसे क्षेत्रों को भी चिन्हित करें जहां पर कोई भी पेयजल का
    श्रोत नहीं है, उन स्थलों पर टैेंकरों के माध्यम से पेय जल मुहैया कराया जाय। सभी उपखण्ड अधिकारी
    अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर पेयजल समस्या का निराकरण करायें एवं समय सीमा के अन्दर
    प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।


    बैठक के दौरान बैगा समाज के उत्थान हेतु एवं जन-मन योजना के तहत हितग्राहियों को
    शत प्रतिशत लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से चिन्हित पंचायतो में शिविरो का आयोजन कर एक ही
    छत के निचे पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड, समग्र आईडी, जाति प्रमाणपत्र, जन धन खाता, किसान
    क्रेडित कार्ड, आयुष्मान कार्ड,पी.एम. सम्मान निधि जैसी योजनाओं के लाभ से लाभांवित कराया जा रहा
    है। जिसके प्रगति की जानकारी लेने के पष्चात् निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लायें तथा अभि भी
    आयुष्मान कार्ड की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नही है जिसके लिए आशा कार्यकर्ता ,सी.एच.ओ., एएनएम.,
    आंगनवाडी कार्यकर्ता डोर टू डोर कैम्पेन के माध्यम से पात्र हितग्राहियों का बनाया जाना सुनिश्चित करें।


    कलेक्टर ने उपस्थित राजस्व अधिकारियों से पी.एम. किसान सम्मान निधि सहित
    किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिये कि ऐसे किसान जिन्हें उपरोक्त
    योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान विभिन्न
    न्यायालयों में चल रहे लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दिये कि अपने अपने विभागों
    से संबंधित जानकारियां समय पर प्रस्तुत करें ताकि प्रकरणों का निराकरण समय पर हो सके ।

    कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में चल रहे गेंहू एवं सरसों के खरीदी भंडारण की जानकारी लेने के पश्चात्
    निर्देश दिये कि सभी केंद्रों में बारदाने, पेयजल एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध करायें,
    निर्धारित मापदण्ड के अनुसार भण्डारण कराये जाय तथा अचानक बरसात, आंधी तुफान से बचाने हेतु
    पर्याप्त व्यवस्थाएं करायी जाय।
    कलेक्टर ने उपस्थित अधिकरियों को इस आशय के भी निर्देश दिये कि अपने विभागों
    से संबंधित जन -कल्याणकारी योजनाओं का शत्-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभ
    दिलाया जाना सुनिश्चित करें। वहीं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन
    व्यवस्थाओं के साथ साथ पर्याप्त दवाओं का स्टॉक उपलब्ध करने का निर्देश दिये गये, तथा अधिक्षण
    यंत्री विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने का निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार
    झा, अपर कलेक्टर श्री पी.के. सेनगुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पाण्डेय, एस.डी.एम. श्री सृजन वर्मा,
    श्री अखिलेश सिंह,श्री राजेश शुक्ला,श्री सुरेश जाधव,नगर निगम आयुक्त श्री डी.के.शर्मा, डिप्टी कलेक्टर
    श्री माइकेल तिर्की,सौरभ मिश्रा,श्री नंदन तिवारी सहित समस्त तहसीलदार, जिलाधिकारी गण उपस्थित
    रहे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...