अवैध हो निर्माण को रोकने हेतु टीम गठित करने का दिये निर्देश
Rewa Today Desk : कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान में इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई कि
चितरंगी क्षेत्रांतर्गत 135 सी एन एच सड़क मार्ग में अवैध निर्माण किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान मे
लेते हुए एस.डी.एम. चितरंगी को इस आशय के निर्देश दिये कि तत्काल टीम गठित कर सड़क मार्ग में हो रहे
अतिक्रमण को रोके] एवं इस आशय के बोर्ड भी लगाये कि 135 सी एन. एच मार्ग निर्माण की धारा का प्रकाशन हो चुका है प्रकाशन पश्चात् कोई नवीन निर्माण भवन आदि का भुगतान (मुवाजवा) नहीे मिलेगा, यह नियम विरूद्व
होगा
विदित हो कि उत्तर प्रदेश सीमा से होते हुए बगदरा बीछी चितरंगी होते हुए सिंगरौली 70 किलोमीटर एन.
एच. मार्ग का निर्माण प्रचलन में है जिसमंे चितरंगी क्षेत्रांतर्गत होते हुए यह मार्ग सिंगरौली तक आयेगी ।
कलेक्टर ने जन मानस से अपील किया है कि धारा 3 ए के प्रकाशन पश्चात् किसी भी तरह का भुगतान नही होता
है। विकास कार्य में सहयोग प्रदान करें
Leave a comment