Rewa Today Desk : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने श्रमायुक्त म.ण्प्र. शासन इंदौर के आदेश के परिपालन
में रीवा जिले के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिये एक अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक
की अवधि के लिए दैनिक वेतन की नई दरें निर्धारित की हैं। इन दरों में परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता भी सम्मिलित
है। यह दरें मासिकए दैनिक तथा अंशकालिक एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों पर लागू होंगी।
निर्धारित नई वेतन दरें . अकुशल कर्मचारियों के लिये न्यूनतम मूल वेतन 9575 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई
भत्ता 2225 रूपये के साथ प्रतिमाह कुल 11800 रूपये निर्धारित किया गया है। अर्द्धकुशल के लिये न्यूनतम मूल
वेतन प्रतिमाह 10551 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2225 रूपये के साथ कुल वेतन 12796 रूपये
निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन 12294 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई
भत्ता 2225 रुपए के साथ प्रतिमाह कुल 14519 रूपये वेतन देय होगा। उच्च कुशल के लिये प्रतिमाह 13919 रूपयेन्यूनतम मूल वेतन तथा 2225 रूपये परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता सहित कुल 16144 रूपये कुल वेतन देय होगा।मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांकों को राउंड अप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी
निर्धारित कीजायेगी। कृषि नियोजन के लिए अकुशल मजदूर की मजदूरी 7650 रुपए तथा 1836 रुपए मंहगाई भत्ते के साथकुल 9496 रुपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है। इसकी दैनिक मजदूरी मूल वेतन 255ण्33 रुपए तथा मंहगाई भत्ता61ण्20 रुपए सहित 317 रुपए प्रतिदिन देय होगी। महिला एवं पुरूषों के लिए वेतन की दरें समान रहेंगी।
Leave a comment