Rewa Today Desk : मतदान दल के सदस्यों को दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी
मतदान कर्मियों को मताधिकार के उपयोग की सुविधा देने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरवाकर ईडीसी
किए जा रहे हैं। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में ईडीसी जारी करने के लिए विधानसभावार अलग-अलग कक्षों
में व्यवस्था की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने ईडीसी वितरण व्यवस्था का
जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में तैनात प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को मतदान का अवसर
मिलेगा। जिन व्यक्तियों के नाम रीवा संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हैं उन सभी को निर्धारित प्रपत्र में
आवेदन लेकर ईडीसी जारी की जा रही है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से आवेदन देकर ईडीसी
प्राप्त करें। जिससे उन्हे मतदान का अवसर मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि प्रभारी अधिकारी ईडीसी जारी किए गए तथा प्रपत्र भरकर वापस लौटे आवेदनों की
विधानसभावार सूची तैयार कर लें। सक्षम अधिकारियों से हस्ताक्षर कराकर निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों
और कर्मचारियों के ईडीसी जारी करा दें। कलेक्टर ने मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों तथा अन्य निर्वाचन ड्यूटी में
तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के ईडीसी जारी करने के संबंध में निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित जिला
पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने ईडीसी के संबंध में प्रपत्रों के वितरण और प्रपत्र जमा
करने के संबंध में विधानसभावार जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफीसर बीके पाण्डेय, सहायक
रिटर्निंग आफीसर आरके मेहता तथा नोडल अधिकारी डाक मतपत्र सुदामा गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment