Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत रिजर्व ईव्हीएम मशीनें ईव्हीएम वेयर हाउस में
संधारित की जाएंगी। ईव्हीएम मशीनों को एफएलसी के बाद वेयरहाउस से निकालकर कमीशनिंग के लिए
इंजीनियरिंग कालेज में रखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने वेयरहाउस में
मशीनों के भण्डारण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मशीनों को विधानसभावार संधारित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार ईव्हीएम मशीनों को कमीशनिंग के लिए
इंजीनियरिंग कालेज लेकर जाएं। इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूम में मतदान संख्या के
क्रम से मशीनों को संधारित करें जिससे इनके वितरण में किसी तरह की कठिनाई न आए। मशीनों की कमीशनिंग
के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें।

बैलेट मशीन में मतपत्र ठीक तरह से लगाकर ही उसे
बंद करें। कलेक्टर ने कमीशनिंग की तैयारियों का भी जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंजीनियरिंग
कालेज में निर्धारित कक्षों में होने वाले कमीशनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण
के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले,
प्रभारी अधिकारी ईव्हीएम आदित्य सिंह, कमीशनिंग कार्य के प्रभारी अधिकारी व कमीशनिंग से जुड़े कर्मचारी
उपस्थित रहे।

Leave a comment