Thursday , 10 July 2025
    Active NewsCollectorPoliticsरीवा टुडे

    Rewa today : आओ अपना बूथ सजाएं का हुआ कार्यक्रम पूरे जिले में हर एक मतदान केंन्द्रो में मतदाता जागरूकता का हुआ आयोजन

    Rewa today: Let's decorate our booth, voter awareness program was organized in every polling center in the entire district.

    Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 26 अप्रैल की
    तिथि निर्धारित की गई है। प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा
    रहा है। इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे
    ने बताया कि जिले के सभी 2014 मतदान केन्द्रों में आज 9 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान चलायागया।
    आओ अपना बूथ सजाएं कार्यक्रम आयोजित करके प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
    बीएलओ तथा स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई कराकर मतदान केन्द्र की दीवारों
    पर मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखे गये साथ ही मतदान केन्द्र में मतदान की तिथि तथा निर्वाचन से
    जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर अंकित किए गये। इस दौरान दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या के
    साथ-साथ उन्हें मतदान के लिए डाक मतपत्र से मतदान की सुविधाओं की जानकारी भी दी गयी। मतदान केन्द्रों में
    संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसरों ने अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम
    आयोजित करवाये। मतदाता जागरूकता के तहत दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, रैली, सभा तथा मतदाताघर-घर
    जाकर मतदान के लिए आमंत्रित करने संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराये गये।


    आओ अपना बूथ सजाएं कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पटेहरा, बगड़ा, उमरी माधव में मतदाता जागरूकता
    के लिए रंगोली एवं पेंटिंग बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामवासियों को जागरूकता रैली निकालकर
    मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मनगवां अन्तर्गत फूल, पन्नी, जनेह, सहेबा, डभौरा बस्ती, तिलया, बरहदअल्हवा
    खुर्द, नाउनकला, मझिगवां, नाउनखुर्द, सेमरी नं.1 एवं पिपरा नं. 2, गोदहा, ओबरा, बरा, गाढ़ा 234, मलै203 एवं
    204, जमुई, फरहदा, देवगांव, चोरगड़ी, खुझ, रामनई, भलुहा, हरदोली, सुरसाखुर्द एवं रौराउन्मूलन में गरूकता
    के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान केन्द्रों को सजाया गया तथा उनकी साफ-सफाई भी की गयी। इसी क्रम में
    जनपद शिक्षा केन्द्र जवा अन्तर्गत मतदान केन्द्र एवं नगर परिषद सिरमौर, गुढ़, हनुमना, मऊगंज व सेमरिया के
    मतदान केन्द्रों में आओ अपना बूथ सजाएं कार्यक्रम आयोजित किये गये। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
    गत रात्रि नगर परिषद सिरमौर में एक शाम मतदाता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ.
    एसडी सिद्दीकी ने उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा लोगों से अपील की कि आगामी
    26 अप्रैल को सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक गायकों ने जागरूकता
    गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...