Rewa Today Desk :रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने 6 हजार के फरार इनामी आरोपी टिंकू शाह उर्फ समीर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है टिंकू शाह उर्फ समीर पिछले 1 साल से फरार था
कोतवाली पुलिस उसको लगातार तलाश करने की कोशिश कर रही थी अब जाकर उसको कामयाबी मिली है कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 01वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी टिंकू शाह उर्फ समीर जिसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 791/2021 धारा 363,366,366(A),343,376(D) ipc पास्को एक्ट एवं अपराध क्रमांक 236/21 धारा 341,294,327,323,324,506,34 ipc का कायम किया था दोनों मामलों में आरोपी घटना करने के बाद से फरार था फरार आरोपी को पकड़ने के लिए रीवा के पुलिस कप्तान के द्वारा उसके ऊपर 3000-3000 रूपये का ईनाम राशि भी घोषित की गई थी जिसे आज कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय मैं किया गया पुलिस की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक बी.एम. सिंह, उप निरीक्षक सुशीला साकेत, प्र आर. राजकुमार तिवारी एवं थाना सिविल लाइन से सउनि कौशलेंद्र शुक्ला आरक्षक शरद सिंह की रईस
Leave a comment