Rewa Today News : रीवा शहर के रतहरा मोहल्ले में आरटीओ आफिस के सामने पूर्व में संचालित ईंट मंडी की रिक्त भूमि पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क में शिवाजी की मूर्ति लगाई जाएगी तथा उसका नाम शिवाजी पार्क होगा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि से अतिक्रमण को हटाते हुए पार्क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इलाहाबाद बनारस के रास्ते जैसे ही रीवा शहर में प्रवेश करते हैं सबसे पहले शिवाजी पार्क ही नजर आएगा निश्चित रूप से इस पार्क के बनने के बाद शहर में एंट्री बेहद सुंदर लगने लगेगी सभी को इंतजार है शिवाजी पार्क बनने का
Leave a comment