Rewa Today Desk : रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए सेवा सहकारी
समिति बड़ा गांव क्रमांक-2 बरौ, खरीदी स्थल रेवांचल वेयरहाउस को अधिकृत किया गया था। खरीदी कार्य में
प्रयुक्त होने वाले बारदानों की किसान रावेन्द्र सिंह के घर में मिलने की सूचना के आधार पर निरीक्षण दल द्वारा
संबंधित किसान से पूछतांछ की गयी जिस पर किसान के घर 1065 बोरियाँ एमपीएससीएससी की पायी गयीं तथा
खरीदी केन्द्र में 5106 नग बोरियाँ कम मिली। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि बोरियों की तौल
कराने पर प्रति बोरी औसतन 300 से 500 ग्राम गेंहू अधिक लिया जाना पाया गया। उक्त कृत्य में केन्द्र प्रभारी
एवं कम्प्यूटर आपरेटर की भूमिकाथी दोनों ने आपसी मिली भगत कर मनमाने तरीके से स्वेछाचरिता पूर्वक
शासन की उपार्जन नीति का उल्लंघन एवं घोर अनियमितता की। जिस पर समिति एवं कम्प्यूटर आपरेटर को
ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है।



















































Leave a comment