Friday , 11 July 2025
    TI SI GOLI KAND
    (रीवा समाचार)BreakingCrimeMadhya-PradeshpoliceRewaराष्ट्रीयरीवा टुडे

    Rewa Today : TI पर गोली चलाने का आरोपी SI भेजा गया जेल,SI accused of shooting at TI sent to jail

    Rewa Today Desk : TI टीआई अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ पर एसआई जेल में अपने ही टीआई पर गोली चलाने वाला एस आई भेजा गया जेल अभी तक अपराधियों को जिस तरीके से जेल पहुंचाया करता था ठीक उसी तरीके से उसी के ही थाने के उसी के साथियों उसे जेल पहुंचा दिया बीते दिन रीवा के सिविल लाइन थाने के टीआई को उसी थाने में पदस्थ SI एसआई ने दिनदहाड़े उन्हीं के चेंबर में घुसकर उनके ऊपर गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था

    टीआई को उन्हीं के चेंबर में गोली मार दी थी थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को थाने के पास ही चंद कदम की दूरी में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां पर भोपाल और जबलपुर से डॉक्टरों को बुलाकर टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा के सीने में लगी गोली को निकाला गया फिलहाल खबर लिखे जाने तक उनकी हालत में काफी सुधार था डॉक्टरों ने उन्हें बोलने से भी मना कर रखा है वहीं दूसरी ओर एस आई आर बी सिंह को रीवा पुलिस ने रीवा के जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है एसआईआरबी सिंह पर आज दिनभर सनसनीखेज खुलासे होते रहे सबसे बड़ी बात जो निकलकर आई वह है

    (RB SINGH)आरबी सिंह पर 74 मामलों में चल रही विभागीय जांच जिसमें से 69 मामले साधारण किस्म के हैं 5 मामले बेहद गंभीर किस्म के हैं यही नहीं कल दिनभर चर्चा चल रही थी आरबी सिंह के हाथों में एक नहीं तो रिवाल्वर मौजूद है जिसके चलते सिविल लाइन थाने के सामने से किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा था पुलिस भी उस इलाके में नहीं जा रही थी बाद में पता चला दोनों रिवाल्वर सरकारी है जो काफी गंभीर बात है पुलिस महकमे में एक व्यक्ति के पास दो रिवाल्वर होना वह भी सरकारी काफी गंभीर बात मानी जा सकती हैआरबी सिंह पर ताजा खुलासा 74 मामले दर्ज होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष जैसे लोगों की ड्यूटी में साल भर से ज्यादा का वक्त बिताना सिविल लाइन जैसे थाने में जिससे रीवा शहर का VIP वीआईपी थाना माना जाता है में ड्यूटी इस तरीके के खुलासे होने के बाद डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला ने आरबी सिंह को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है

    फिलहाल उनके खिलाफ परत दर परत जिस तरीके से मामले खुल रहे हैं उसको बेहद सगीन माना जा रहा है उनके खिलाफ तमाम तरीके की जांच प्रारंभ हो गई है पुलिस के लिए राहत की बात फिलहाल आरबीसी जेल की सलाखों के पीछे डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला का कहना है हम सारी बातों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं हम सारे बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...