Rewa Today Desk : रीवा जिले में 6 विधानसभा सीट हैं. उसमें से एक सीट है गुढ़ विधानसभा की. यहां पर आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है ,प्रखर प्रताप सिंह को. प्रखर प्रताप सिंह प्रदेश के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं, अमेरिका में नौकरी थी, जिसको छोड़कर गुढ़ का विकास करने आए हैं.


आज प्रखर ने बरसैंता, बदवार और गुढ़ के कई वार्डों में जनसंपर्क किया. इसी के साथ सिगठी में एक जनसभा को भी संबोधित किया. प्रखर प्रताप सिंह का कहना था ,आपके क्षेत्र का बेटा हूं. जिस तरीके से आपका प्यार मिल रहा है, देखकर अच्छा लग रहा है, मैं लगातार क्षेत्र की समस्याओं को देख रहा हूं. समझ रहा हूं, और उनको कैसे दूर करना है, इस पर भी काम हो रहा है, पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रखर प्रताप का कहना था, गुढ़ में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा गुढ़ के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यहां के युवाओं को रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी. यह हमारी पहली प्राथमिकता है, किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, और शिक्षा बेहतर होना सबसे जरूरी चीज है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही.
Leave a comment