पलक अपने पिता और टीचर के साथ दिल्ली रवाना.
Rewa Today Desk :रीवा की पलक सिंह बघेल कक्षा 10 मार्तंड स्कूल की विद्यार्थी हैं. उनके पिता पैसे से ड्राइवर है, माता सामान्य ग्रहणी है. पलक लंबे समय से प्रधानमंत्री से मिलने की तैयारी कर रही थी. इसके लिए वह लगातार चाय पर चर्चा कार्यक्रम में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद वहां से जो भी प्रक्रिया हो रही थी, उसका पालन करते हुए, अंततः सिलेक्ट हो गई है. और अपने पिता और अपनी टीचर के साथ रीवा आनंद विहार ट्रेन से गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.
कौन-कौन है पलक के परिवार में
मार्तंड स्कूल के कक्षा 10 में पढ़ने वाली पलक सिंह बघेल के पिता अंबिकेश सिंह पेशे से बस ड्राइवर है. उनकी माता रंजन सिंह ग्रहणी है. बाबा छोटेलाल सिंह कृषक हैं, रीवा के पास खैर मझियार के रहने वाले हैं. पालक का एक छोटा भाई सृजन सिंह भी है, जो अभी पढता है.पूरा परिवार पूरा गांव पालक की इस कामयाबी से बेहद खुश है.
स्कूल में भी मेले का है माहौल
पलक सिंह बघेल कक्षा 10, एक ऐसा नाम जो पूरे स्कूल में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर हो भी क्यों ना, प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला है. यह कोई सामान्य बात नहीं है, स्कूल के टीचर प्रिंसिपल पूरा स्टाफ बेहद खुश है. स्कूल के प्राचार्य जेपी जयसवाल इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. पहली बार उनके स्कूल की किसी छात्र ने यह मुकाम हासिल किया है. वहीं दूसरी और पालक के साथ जा रही उनकी टीचर नीता मिश्रा भी तमाम सपने संजो रही है. अगर मौका मिला तो प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की भी तैयारी कर रही है. यह उनके लिए बेहद गौरव का पल है.
क्या कहा पलक ने
मार्तंड स्कूल कक्षा 10 की छात्रा पलक सिंह का कहना है, मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रही थी. मैंने पहले तो रजिस्ट्रेशन किया, उसके बाद कुछ सवाल मुझसे पूछे गए. मैंने उन सवालों का जवाब दिया, ड्राइंग, पेंटिंग, कंपटीशन में भाग लिया. प्रधानमंत्री को वीडियो बनाकर भेजा. तब जाकर मेरा सिलेक्शन हुआ, एक लंबी प्रक्रिया थी, चयन की, जिससे गुजर कर मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं.
क्या पूछेगी पलक
प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए पलक बेहद उत्साहित है. पलक क्या कहना है, हम लोग परीक्षा के समय बेहद तनाव में रहते हैं. रात-रात भर हम लोग पढ़ाई करते हैं, बहुत टेंशन होता है, इस टेंशन को कैसे दूर किया जाए. परीक्षा का भूत सर से कैसे भगाया जाए. तमाम तरीके के सवाल दिमाग में घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री से मैं कुछ इसी तरीके का सवाल पूछूंगी, जिसकी मैं तैयारी कर रही हूं.
रीवा में ड्राइविंग करने वाले पिता, का समय अच्छा है
रीवा में इस समय ड्राइविंग करने वाले पिता का समय अच्छा है. पिछले दिनों ऑटो ड्राइवर की बेटी ने डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होकर रीवा का नाम रोशन किया, तो वहीं दूसरी ओर बस चलाने वाले अंबिकेश सिंह के बिटिया ने, प्रधानमंत्री से चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सेलेक्ट होकर एक बार फिर रीवा का नाम रोशन किया है.
प्रदेश से चार बच्चों का हुआ सिलेक्शन
मध्य प्रदेश से चार बच्चों का सिलेक्शन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किया गया है. जिसमें रीवा के मार्तंड स्कूल की पलक सिंह बघेल के अलावा, मुस्कान मालवीय शासकीय नवीन हाई स्कूल भानपुर भोपाल, अक्षरा सोनी पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल जबलपुर और एकमात्र लड़के प्रांशु साहू यह भी पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल जबलपुर के हैं. इन्हें 24 तारीख को दिल्ली में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
Leave a comment