Rewa Today Desk : आए दिनों सड़क पर चलते हुए एक्सीडेंट की घटनाएं, अब कुछ ज्यादा ही हो गई हैं. हर व्यक्ति अपने स्तर पर इसको रोकने के प्रयास में जुटा हुआ है. ऐसा ही कुछ हुआ मऊगंज कालेज में भी, जिसके चलते महाविद्यालय मे बीआईएस द्वारा टेक्निकल क्विज एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन. छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी, जिससे निकट भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर कुछ रोक लगेगी ऐसा माना जा सकता है.
कहां हुआ आयोजन
पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के पंडित रामधनी मिश्र सभागार में बीआईएस द्वारा टेक्निकल क्विज एवं सड़क सुरक्षा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ एस एल मिश्र के निर्देश में पूर्ण हुआ।
सड़क सुरक्षा संबंधित दी गई जानकारी
प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इसी कड़ी में मऊगंज जिला यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।साथ ही जिला साइबर क्राइम प्रभारी द्वारा छात्रों को वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध पर जानकारी प्रदान की गई।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रकाश चंद्र पटेल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका केसरवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रमोद प्रजापति, डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ नारायण दत्त त्रिपाठी, डॉ रवि शंकर द्विवेदी, डॉ सुनीता द्विवेदी, डॉ संतोष कुमार तिवारी, डॉ सतीश मिश्रा, डॉ कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ सुनील पांडे, श्री आशीष पांडे, अंजली सिंह एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a comment