Rewa Today Desk : सेमरिया विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत कपसा के देविन टोला, स्कूल टोला, आदिवासी बस्ती, डांड़ी टोला, ग्राम पंचायत बीरखाम अंतर्गत गर्गान टोला आदिवासी बस्ती, हरिजन बस्ती, गौतमान टोला, यादव बस्ती, कोठी टोला यादव बस्ती, कुर्मियान टोला, पोंड़ी टोला, मैर टोला आदि गांवों में घर घर जाकर जनसम्पर्क करते हुए जनता जनार्दन से भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने का आशीर्वाद मांगा।
केपी त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार से जंगल में शिकारी आता है, दाना डालता है, जाल बिछाता है और पक्षियों को पकड़कर ले जाता है ठीक वैसे ही कांग्रेसी आएगा, जाल बिछाएगा, गलत सलत बातों में उलझाकर जाल में फंसाने की कोशिश करेगा लेकिन मेरे सेमरिया के शेरों आप लोग उस जाल में मत फंसना। इन कांग्रेसियों की चाल , चरित्र, चेहरा और मानसिकता तो आप लोगों को पता ही है कि ये शासन सत्ता में आते ही जनता को पैरों की धूल समझने लगते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार में आने के बाद भी जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं को देवतुल्य ही समझती है और सरकार भी एक परिवार की ही तरह चलाते हुए अपने सभी पारिवारिक सदयों का एक समान ख्याल रखती है।
केपी त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस को विकास से कोई लेना-देना नहीं है विकास में उनका विश्वास ही नहीं है सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी लेकिन कांग्रेस ने विकास नहीं महाविनाश करने का काम किया है , प्रदेश कांग्रेस के मुखिया का मध्यप्रदेश से भावनात्मक रिश्ता ही नहीं है । अपनी जन्मभूमि के सर्वांगीण विकास के बारे में वही सोच सकता है जो सेमरिया की धरती पर जन्मा हो। इधर उधर उछल कूद करने वाला व्यक्ति जिसमें किसी तरह की स्थिरता ही न हो और जिसकी जन्मभूमि ही सेमरिया न हो उसे भला सेमरिया से कैसा मोह होगा।
केपी त्रिपाठी ने बताया कि मेरे विधायक बनने के बाद लगभग डेढ़ साल कांग्रेस की सरकार और उसके बाद कोरोना बीमारी के आ जाने के कारण बहुत कम समय मिलने पर भी हमने सेमरिया को सजाने संवारने और सर्वांगीण विकास करने की दिशा में सोलह सौ करोड़ रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई है जिनमें से अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं और कुछ अभी प्रक्रिया में हैं। केपी त्रिपाठी ने जनता से मतदान के दिन भारतीय जनता पार्टी की द्वारा किए गए विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे भी जारी रखने के लिए भाजपा को ही वोट करने का आशीर्वाद मांगा।
केपी त्रिपाठी ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित हुए ग्राम सकरवट और मरहा से मोले सिंह, लालजी यादव, राहुल सिंह, अजय सिंह, राहुल साकेत, रहीस सिंह, मोहन साकेत, राशरमण चौबे, विवेक सिंह, राजलाल यादव, दिवाकर यादव, बालमुकुंद, अमित यादव, अभय यादव, रामचंद्र यादव, रामशरण रजक, प्रवीण विश्वकर्मा, बृजेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी, श्रीलाल साकेत, प्रधान साकेत, रामनरेश साकेत, जीतेंद्र साकेत, पंचा साकेत, संजू साकेत, रवी सिंह, अंजनी साकेत, गिरिजा साकेत को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
सेमरिया विधायक के साथ यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सेमरिया विधानसभा संयोजक दयानंद तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्ण द्विवेदी लाला बड़गैंया, शाहपुर मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष पटेल, उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, राकेश द्विवेदी, महामंत्री विद्याधर द्विवेदी, मंत्री अनंत सिंह परिहार, जनपद पंचायत सिरमौर कृषि समिति के सभापति शांतिनारायण पाण्डेय, जनपद सदस्य बृजमोहन पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, पूर्व जिला मंत्री सुमन शुक्ला, किसान मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष विपिन तिवारी प्रिंस, महामंत्री राजीव त्रिपाठी पिंटू, धीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर पाण्डेय, तुलसीदास पाण्डेय, मुनींद्र पयासी, सौखीलाल कुशवाहा, लवकुश कोल, कमलेश प्रजापति, भैयालाल कोल, भगवानदीन प्रजापति, राजललन द्विवेदी, बृजराज तिवारी, रामस्वरूप द्विवेदी, गोरेलाल द्विवेदी, रमेश तिवारी, राजा गौतम, केशव प्रसाद मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, बाबू मिश्रा, रामसिया विश्वकर्मा, गंगा कोल, मिट्टू साकेत, मनभरन साकेत, बाबूलाल साकेत, मुन्ना साकेत, प्रदीप कोल, नेता कोल, आनंद मिश्रा, रोहित तिवारी, सुधाधर मिश्रा, बलदाऊ तिवारी, रामशिरोमणि तिवारी, कार्यकर्तागण सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a comment