Sunday , 13 July 2025
    World Human Rights Day
    World Human Rights Day
    रीवा टुडे

    rewa today :शिक्षा आपके द्वार 10 दिसंबर 2023 विश्व मानवाधिकार दिवस पर हुआ कार्यक्रम संपन्न

    Shiksha Aapke Door program concluded on World Human Rights Day on 10 December 2023


    Rewa Today Desk : भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में शिक्षा आपके द्वार के तहत विश्व मानवाधिकार दिवस स्थानीय पी के स्कूल के पीछे शा. अनुसूचित. जाति. जूनियर कन्या छात्रावास में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष योग गुरु अजय चौधरी प्रदेश, संगठन सचिव रामपाल नामदेव, डॉ, रजनीश कांत मिश्रा सुधाकर पांडे, लवकुश गुप्ता, मोहित मिश्रा, हनी उप्पल,पारस शुक्ला, ए के शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा, पहलाद कुमार गुप्ता, अनुराग भल्ला, डॉ दीपेंद्र सोनी एवं छात्रावास के अधीक्षिका श्रीमती रेनू शुक्ला, श्रीमती माया त्रिवेदी,सुनीता राठी, डॉ सृष्टि गौतम एवं छात्राएं उपस्थित रही इस मौके पर उपस्थित बालिकाओं को भारत का संविधान एवं पेन पेंसिल कॉपी का नि:शुल्क वितरण किया गया योग आयुर्वेद एवं मानवाधिकार को बताते हुए चौधरी ने समता, स्वतंत्रता, शिक्षा के विषय पर वृहद जानकारी दी एवं योग से निरोग होने की विद्या को अपने के साथ-साथ देसी जड़ी बूटियां अश्वगंधा, गिलोय कालमेघ, हरजोड़ , सोम वाली दाहिमान ,अकरकरा एवं कई देसी जड़ी बूटियो द्वारा साध्य असाध्य रोग के निदान के विषय पर बताया गया। अपने चारों तरफ नजर डालिए आपकी सेहत की देखभाल के लिए तमाम जड़ी बूटियां उपलब्ध है. बस जरूरत है उनको पहचानने की ,उनका क्या है इस्तेमाल यह जानने की अगर आपने यह कर लिया तो आप पूरी तरीके से निरोग रह सकते हैं.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *