श्रीराम को आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम माना जाता है. उन्होंने मर्यादा, करुणा, दया, सत्य, सदाचार, और धर्म के मार्ग पर चलकर राज किया.
Rewa Today Desk :श्रीराम ने राजा कुल में जन्म लेने के बाद भी सभी सुखों को त्याग कर न्याय और सत्य के मार्ग को चुना. राम हमारे जीवन का आधार है. राम हमारे जीवन का आधार हमेशा बना रहे इस लिए पौष शुक्ल पक्ष द्वाद्वशी विक्रम संवत् 2081 राम दरबार 10 जनवरी को खेम सागर से पंचमठ धाम तक भव्य शोभायात्रा आयोजित कर रहा है. 11 जनवरी को भव्य संगीतमय सुंदरकांड ,और बच्चो को संगीतमय हनुमान चालीसा का आयोजन कर रहा है. उसके बाद मां बीहर की आरती होगी उसके बाद विशाल भंडारा होगा इस मौके पर सनातन प्रेमी आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित पंचमठ धाम में राम भक्तों का मेला लगेगा राम भक्त पचमठा में सपरिवार पहुंचे ऐसी अपील कर रहे हैं आयोजक, राम नाम से न केवल रीवा बल्कि पूरे प्रदेश को गुंजायमान होगा. रामदरबार समिति आयोजन की तैयारी में जुट गई है आयोजकों के अनुसार जो शोभायात्रा निकाली जाएगी उसमें पांच सौ से अधिक वाहनो का काफिला होगा, जिसमें बग्घियां भी शामिल होगी.
यात्रा में यह होंगे
10 जनवरी को राम दरबार भव्य शोभा यात्रा निकालने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए जगतगुरू स्वामी बल्लाभाचार्य जी महाराज खास तौर से रीवा पहुंच रहे हैं .उनके साथ पंचमठ धाम के ब्रम्हचारी जी महाराज विराजमान होगे. शहर के विभिन्न मार्गो से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. रामदरबार समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर परन तैयारियां की जायेगी. खास बात यह है कि खेम सागर हनुमान मंदिर से शुरू हुई यात्रा का स्वागत बाबाघाट में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया जायेगा. वही रामदरबार अखिल आर्यावर्त के संरक्षक विजय मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये लोगो से चर्चा की जा रही है साथ ही अधिक से अधिक लोग पहुंचे उसके लिये प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
इन मार्गो से निकलेगी शोभा यात्रा
10 जनवरी को खेम सागर से पीटीएस चौक, नया बस स्टैण्ड, कालेज चौक, शिल्पी प्लाजा, घोड़ा चौराहा, बांसघाट होते ही पंचमठ धाम शोभा यात्रा पहुंचेगी. अपरान्ह 2 बजे इसका शुभारंभ होगा. वही 11 जनवरी को सुन्दरकाण्ड के साथ बच्चो द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा माँ बीहर गंगा आरती के यजमानो का सम्मान एवं माँ बीहर गंगा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
Leave a comment