Sidhi News Hanuman ji’s statue in Sidhi district vandalised, angry villagers blocked the road for 2 hours
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने गुरुवार दोपहर 1 बजे सड़क पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बंद रहा। विरोध प्रदर्शन में माझ रेती के लोग भी शामिल हुए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुटबा अभिषेक उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन,इन 2 अधिकारियों को नोटिस जारी,जानें क्या है वजह
ग्रामीण ऋषभ सिंह ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति करीब 30 साल पुरानी थी। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा था। इससे 10 गांवों के लोगों की आस्था जुड़ी है। मंदिर में रोजाना पूजा-अर्चना होती थी। एक दिन पहले बुधवार की देर शाम आरती करने के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था।
आज सुबह 9 बजे जब मंदिर का पट खोला गया तो मूर्ति टूटी मिली। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,तलाश जारी है।
Leave a comment