Friday , 8 August 2025
    सीधी

    Sidhi News: सीधी जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठे लोग, शक्तिपुंज और इंटरसिटी के स्टॉपेज की मांग!

    Sidhi News People sitting on railway track in Sidhi district, demanding stoppage of Shaktipunj and Intercity!

    Sidhi News: सीधी जिले में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोग दोपहर 12:30 बजे से सीधी के भदौरा रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं। यह धरना दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। लोगों के ट्रैक पर बैठने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

    Rewa News: रीवा जिले में नहीं थम रहा दुष्कर्म का मामला,शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार

    स्थानीय निवासी आनंद सिंह ददुआ ने बताया कि इस लाइन पर करीब तीन लोकल ट्रेनें चलती हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें ऐसी हैं जो साप्ताहिक आधार पर चलती हैं। लेकिन यहां सिर्फ मेमू ट्रेन ही रुकती है। अन्य कोई ट्रेन यहां नहीं रुकती। जबलपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस अच्छी ट्रेन है और इसके अलावा कटनी और जबलपुर को जोड़ने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी है।

    लेकिन दोनों ट्रेनें भदौरा रेलवे पर नहीं रुकती हैं। इससे लोगों को जबलपुर कटनी जाने में परेशानी होती है। हमने कई बार प्रशासन के अधिकारियों को यह समस्या बताई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पोड़ी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लोग रेलवे मार्ग को जाम कर ट्रैक पर बैठे हैं

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles