Saturday , 12 July 2025
    सीधी

    Sidhi News: सीधी जिले में सुबह हुए सड़क हादसे में महिला की मौत,ट्रैक्टर टॉली में धान भरकर ला रहे थे घर

    A woman died in a road accident in Sidhi district

    Sidhi News: सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सहजी गांव में गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रैक्टर से गिरकर 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के भतीजे खड़बरा गांव निवासी धनंजय विश्वकर्मा ने बताया, मैं खड़बरा गांव से धान लादकर घर की ओर आ रहा था, आगे ट्रैक्टर चल रहा था। जिस पर चाची रितवारिया बैठी थीं। चालक सर्वेश्वर उर्फ छोटू पिता हरिशंकर उर्फ लालजी द्विवेदी ग्राम सहजी ने तेज गति से मोड़ लिया।

    इसमें खड़बड़ा गांव निवासी 52 वर्षीय इंद्रकरण विश्वकर्मा पति इतोरिया विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस संबंध में अमिलिया थाने के एएसआई लालमणि बंसल ने बताया कि भादंसं की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहावल मर्चरी भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    %s Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *