चोरहाटा थाना अंतर्गत अगडाल में अज्ञात महिला की मिली लाश
रीवा जिले में एक्सीडेंट के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे आज सुबह रीवा के चोरहाटा थाना अंतर्गत आगडाल गांव के पास मृत अवस्था में पुलिस को पड़ी हुई एक महिला की लाश मिली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है महिला की पहचान की जा रही है महिला की उम्र लगभग 35 साल के आसपास नजर आ रही है चोरहाटा थाने के आरक्षक इंद्रभान बागरी ने महिला की लाश को अस्पताल की पुलिस चौकी के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है पहली नजर में देखने में लग रहा है महिला को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी होगी और वहां से भाग गया महिला की ठोकर लगने से मौत हो गई होगी हालांकि जब महिला का पोस्टमार्टम होगा तब पूरी तरीके से तय हो पाएगा महिला की मौत किन कारणों से हुई फिलहाल सबको इंतजार है महिला की पहचान का इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है लोग अपने अपने साधन से शादियां अटेंड करने निकलते हैं इसी दौरान एक्सीडेंट के मामले सर्वाधिक देखने में नजर आते हैं महिला की मौत क्यों और कैसे हुई इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है
The dead body of an unknown woman was found in Agdal under Chorhata police station
Rewa district is not taking the name of reducing accident cases. Has been taken into his possession and kept in the post-mortem room of Sanjay Gandhi Hospital, Rewa for post-mortem. Identification of the woman is being done. The age of the woman is seen to be around 35 years. Sanjay Gandhi has been kept in the post-mortem room of the hospital through the police post of the hospital. Prima facie it seems that the woman must have been hit by an unknown vehicle and ran away from there. The woman’s post mortem will be done then it will be completely decided what were the reasons for the woman’s death. At present everyone is waiting for the identity of the woman. These days the wedding season is going on. People go out to attend weddings with their own means. It is seen that the police has started investigating why and how the woman died.
Leave a comment