Rewa Today Desk : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जहां अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में भी बैठकों का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस पार्टी 230 विधानसभा में अपने सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुट गई है. आप सबको इंतजार है सूची के आने का.
पहली सूची में यह नाम हो सकते हैं फाइनल कांग्रेस की पहली लिस्ट में पिछली विधानसभा में नजर आए ज्यादातर विधायकों के नाम होंगे, क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा था. अब वक्त आ गया है उन्होंने जो भी जिस तरीके का भी कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया था, इसका इनाम देने का. उन जगहों पर भी नाम लगभग फाइनल हो गया है. जहां काम ही वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी हारे थे. माना जा रहा है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अपनी परंपरागत सीट छिंदवाड़ा से नजर आएंगे. राऊ से जीतू पटवारी. कैलाश विजयवर्गी को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर से उतरा है, इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय मैदान में है उनके खिलाफ संजय शुक्ला का टिकट लगभग फाइनल मानकर चल रहे हैं कांग्रेसी. संजय शुक्ला ने पिछली बार सुदर्शन गुप्ता को हराया था.
गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ सुर्खी से कांग्रेस प्रिंस धनोरा को चुनाव लड़ा सकती है. छतरपुर से एक बार फिर से आलोक चतुर्वेदी नजर आ सकते हैं. डिंडोरी की बात की जाए तो यहां से ओमकार मरकाम को चुनाव लड़ना लगभग तय है. कांग्रेस की मुरैना की बात की जाए तो यहां से दिनेश गुर्जर बाजी मार सकते हैं. मुलताई की बात की जाए तो सुखदेव पांसे, होशंगाबाद से गिरजा शंकर को लड़ा सकती है कांग्रेस, गोविंदपुरा सीट से गोविंद गोयल नजर आ सकते हैं. सोनकच्छ से कमलनाथ के खास सज्जन सिंह वर्मा प्रत्याशी हो सकते हैं. बुरहानपुर से कांग्रेस इस बार सुरेंद्र सिंह शेर को प्रत्याशी बन सकती है .सुरेंद्र सिंह पिछला चुनाव कांग्रेस से बागी होकर जीते थे .झाबुआ से विक्रांत भूरिया. मनावर की बात की जाए तो हीरालाल अलावा यहां से प्रत्याशी हो सकते हैं. भोपाल मध्य से आरिफ मसूद. आलोट से प्रेमचंद गुड्डू प्रत्याशी हो सकते हैं.
विंध्य प्रदेश की बात की जाए तो सबसे पहले नाम आएगा चुरहट विधानसभा सीट का यहां से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल नजर आएंगे. सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट के अलावा कमलेश्वर पटेल अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ते नजर आएंगे. चित्रकूट की बात की जाए तो नीलांशु चतुर्वेदी दोबारा नजर आएंगे. रीवा जिले पर नजर डाली जाए तो मऊगंज सीट से सुखेंद्र सिंह के अलावा कांग्रेस के पास दूसरा प्रत्याशी नहीं है. यही हाल है त्योथर विधानसभा सीट का यहां से रमाशंकर सिंह पटेल कांग्रेस के टिकट पर नजर आ सकते हैं. नवरात्रि के पहले दिन आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट पिछले दिनों की बात की जाए तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भी इसी बात की ओर इशारा किया था. अभी समय ठीक नहीं चल रहा ठीक समय पर हमारी लिस्ट आएगी. इसका सीधा सा अर्थ था, पितृपक्ष खत्म होने के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित करेगी. इसी बात पर मोहर लगा दी है .कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्होंने भी साफ तौर से कहा है लिस्ट आएगी पितृपक्ष के बाद. अब जब पितृपक्ष खत्म होने में चंद दिन ही बचे हैं. सब को इंतजार है कांग्रेस की लिस्ट का.
The first list of Congress will come on the first day of Navratri. The names of about 125 candidates have been finalized
The Election Commission has intensified its preparations for the Madhya Pradesh Assembly elections. On the other hand, the round of meetings has intensified in the Congress party also. The Congress party has started finalizing the names of candidates in 230 assembly constituencies on the basis of its survey. You all are waiting for the list to come. These names can be in the first list. The first list of the final Congress will contain the names of most of the MLAs who were seen in the previous assembly, because they had not left the Congress even in adverse circumstances. Now the time has come to reward him for whatever work he had done for the Congress Party. The names are almost finalized at those places also. Where Congress candidates were defeated by mere votes.
It is believed that the state president of Congress Party and former Chief Minister will be seen from his traditional seat Chhindwara. Rau to Jeetu Patwari. This time Bharatiya Janata Party has fielded Kailash Vijayvargiya from Indore, Kailash Vijayvargiya is in the fray from Indore 1 and Congress is considering Sanjay Shukla’s ticket against him as almost final. Sanjay Shukla had defeated Sudarshan Gupta last time. With the headlines against Govind Singh Rajput, Congress can make Prince Dhanora contest the elections. Alok Chaturvedi can be seen once again from Chhatarpur. Talking about Dindori, it is almost certain that Omkar Markam will contest elections from here. If we talk about Congress’s Morena, Dinesh Gurjar can win from here.
Talking about Multai, Congress can field Sukhdev Panse, Girja Shankar from Hoshangabad, Govind Goyal can be seen from Govindpura seat. Kamal Nath’s close friend Singh Verma can be the candidate from Sonkutch. This time Congress can field Surendra Singh Sher from Burhanpur. Surendra Singh had won the last election as a rebel from Congress. Vikrant Bhuria from Jhabua. If we talk about Manawar, apart from Hiralal, there can be candidates from here. Arif Masood from Bhopal Central. Premchand Guddu can be the candidate from Alot. If we talk about Vindhya Pradesh, the first name that will come up is Churhat assembly seat, from here former leader of opposition Ajay Singh Rahul will be seen. Apart from Churhat assembly seat of Sidhi district, Kamleshwar Patel will be seen contesting from his traditional seat.
Talking about Chitrakoot, Nilanshu Chaturvedi will be seen again. If we look at Rewa district, apart from Sukhendra Singh, Congress has no other candidate from Mauganj seat. Same is the condition of Tyothar assembly seat, from here Ramashankar Singh Patel can be seen on Congress ticket. The list of Congress candidates will come on the first day of Navratri. If we talk about the past, former leader of opposition Ajay Singh Rahul had also pointed towards the same thing. Right now the time is not going well, our list will come at the right time. Its simple meaning was that after the end of Pitru Paksha, Congress will declare the list of its candidates.
This thing has been approved. State President of Congress Party, former Chief Minister Kamal Nath has also clearly said that the list will come after Pitru Paksha. Now when only a few days are left for Pitru Paksha to end. Everyone is waiting for the Congress list.
Leave a comment