Friday , 11 July 2025
    भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले T20 मुकाबला
    भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले T20 मुकाबला
    Active NewsCRICKETrewa todayखेलरीवा टुडे

    भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले T20 मुकाबला बरसात के कारण हुआ रद्द दूसरा आज खेला जा रहा जानिए क्या है पूरे दौरे का कार्यक्रम

    The first T20 match between India and South Africa was canceled due to rain, the second is being played today. Know the schedule of the entire tour.

    Rewa Today Desk : एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में भारतीय सितारे नजर आने वाले थे, रविवार 10 दिसंबर को. यह मुकाबला डरबन में होना था जो भारी बरसात के कारण रद्द कर दिया गया, दक्षिण अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका के मैदान में खेलने के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव नजर आएंगे, युवा जोश और अनुभव का मिला-जुला मिश्रण आपको मैदान में देखने में नजर आएगा. T20 का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है इसके बाद कब और किस तरीके से कहां मैच होंगे आइये आपको बताते हैं.


    सबसे पहले खेले जा रहे हैं T20 का मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अलग मैचों की सीरीज अलग-अलग समय पर शुरू होगी. सबसे पहले T20 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसका पहला मैच रविवार यानी 10 दिसंबर को डरबन के मैदान में होना था जो भरी बरसात के कारण रद्द कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारत T20 एकदिवसीय और टेस्ट तीनों श्रृंखलाएं खेलेगा. जो अलग-अलग समय और अलग-अलग मैदान में खेली जाएगी. नजर डालते हैं किस दिन किस मैदान में कौन सी श्रृंखला खेली जाएगी .


    T20 एकदिवसीय और टेस्ट खेले जाएंगे दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3, 20-20 मुकाबला खेलेगी, T20 श्रृंखला खत्म होने के बाद भारतीय टीम एकदिवासीय क्रिकेट के तीन मुकाबले खेलेगी. एकदिवसय मुकाबले खत्म होने के बाद भारतीय एकादश दो टेस्ट मैच भी दक्षिण अफ्रीका में खेलेगी. मैच किस दिन किस तारीख को खेले जाएंगे डालिए नजर–


    पहला टी 20 मुकाबला – 10 दिसंबर को डरबन मे शाम 7:30 बजे खेला जाना था ,जो बरसात के कारण रद्द कर दिया गया. अब आगे के मुकाबलो का कार्यक्रम कुछ इस तरीके से है. ,दूसरा टी 20 मुकाबला 12 दिसंबर को रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, तीसरा टी 20 मुकाबला- 14 दिसंबर- जोहान्सबर्ग मैं रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद एक दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे ,पहला एकदिवसीय मुकाबला- 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग मे दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.


    दूसरा एकदिवसीय मुकाबला- 19 दिसंबर शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 दिसंबर-शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा .इसी के साथ यह श्रृंखला खत्म हो जाएगी. फिर होंगे टेस्ट मैच.


    पहला टेस्ट मैच- 26 से 30 दिसंबर- सेंचुरियन मैं खेला जाएगा दोपहर 1:30 बजे से.दूसरा टेस्ट मैच- 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग मैं खेला जाएगा दोपहर 1:30 बजे से.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...