Rewa Today Desk : एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में भारतीय सितारे नजर आने वाले थे, रविवार 10 दिसंबर को. यह मुकाबला डरबन में होना था जो भारी बरसात के कारण रद्द कर दिया गया, दक्षिण अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका के मैदान में खेलने के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव नजर आएंगे, युवा जोश और अनुभव का मिला-जुला मिश्रण आपको मैदान में देखने में नजर आएगा. T20 का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है इसके बाद कब और किस तरीके से कहां मैच होंगे आइये आपको बताते हैं.
सबसे पहले खेले जा रहे हैं T20 का मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अलग मैचों की सीरीज अलग-अलग समय पर शुरू होगी. सबसे पहले T20 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसका पहला मैच रविवार यानी 10 दिसंबर को डरबन के मैदान में होना था जो भरी बरसात के कारण रद्द कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारत T20 एकदिवसीय और टेस्ट तीनों श्रृंखलाएं खेलेगा. जो अलग-अलग समय और अलग-अलग मैदान में खेली जाएगी. नजर डालते हैं किस दिन किस मैदान में कौन सी श्रृंखला खेली जाएगी .
T20 एकदिवसीय और टेस्ट खेले जाएंगे दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम 3, 20-20 मुकाबला खेलेगी, T20 श्रृंखला खत्म होने के बाद भारतीय टीम एकदिवासीय क्रिकेट के तीन मुकाबले खेलेगी. एकदिवसय मुकाबले खत्म होने के बाद भारतीय एकादश दो टेस्ट मैच भी दक्षिण अफ्रीका में खेलेगी. मैच किस दिन किस तारीख को खेले जाएंगे डालिए नजर–
पहला टी 20 मुकाबला – 10 दिसंबर को डरबन मे शाम 7:30 बजे खेला जाना था ,जो बरसात के कारण रद्द कर दिया गया. अब आगे के मुकाबलो का कार्यक्रम कुछ इस तरीके से है. ,दूसरा टी 20 मुकाबला 12 दिसंबर को रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, तीसरा टी 20 मुकाबला- 14 दिसंबर- जोहान्सबर्ग मैं रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद एक दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे ,पहला एकदिवसीय मुकाबला- 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग मे दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.
दूसरा एकदिवसीय मुकाबला- 19 दिसंबर शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 दिसंबर-शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा .इसी के साथ यह श्रृंखला खत्म हो जाएगी. फिर होंगे टेस्ट मैच.
पहला टेस्ट मैच- 26 से 30 दिसंबर- सेंचुरियन मैं खेला जाएगा दोपहर 1:30 बजे से.दूसरा टेस्ट मैच- 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग मैं खेला जाएगा दोपहर 1:30 बजे से.
Leave a comment