कर्नाटक की तर्ज पर भाजपा को जबाब देगी प्रदेश की जनता निराश्रित और वृद्धा पेंशन तक में घूस खा रही है सरकार 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार का पतन सुनिश्चित -पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
Rewa Today Desk : रीवा मैं इन दिनों कांग्रेस की जान आक्रोष यात्रा निकल रही है. यात्रा का आज दूसरा दिन था. कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का दूसरा दिन सिरमौर विधानसभा के सितलहा से शुरू हुआ। सितलहा में कांग्रेस नेता चक्रधर सिंह के नेतृत्व में, यात्रा का स्वागत किया गया। अगले पड़ाव में यात्रा त्योंथर विधानसभा के ग्राम भुनगांव पहुंची. जहां पर त्योंथर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर पटेल के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. और जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी अजय सिंह राहुल का स्वागत किया गया।
श्री सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वर्तमान सरकार खरीदी हुई. सरकार है, 25 से 30 करोड रुपए विधायक को देने के बाद यह सरकार बनाई गई है .ये सरकार जनता की सेवा के लिए नहीं बनी है 50 प्रतिशत कमीशन की ये सरकार जनता को लूटने के लिए बनाई गई थी। त्योंथर विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमें भारी जन समुदाय एकत्र हुआ। त्योंथर के चिल्ला में बच्चों के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया,मातृशक्तियों के द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया गया ।
जन आक्रोश यात्रा की त्योंथर में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा त्योंथर विधानसभा से हजारों की संख्या में लोग सभा स्थल पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि इस भारी गर्मी में आपकी उपस्थिति यह दर्शा रही है कि रीवा जिले की आठ की आठ विधानसभा सीटें कांग्रेस की झोली में जाएंगी। कल देर रात तक सिरमौर विधानसभा में हजारों की संख्या में लोग जनसभाओं में पहुंचे थे। मैंने अपने जीवन में तमाम यात्राएं की है लेकिन इस बार परिवर्तन के जो संकेत मिल रहे हैं उससे साफ है कि जनता कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है और यह जनता का आह्वान है कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को अब हटाना है। अब जब सर्वे की रिपोर्ट आ गई है और अमित शाह ने पन्ना पलटा तब उन्हें समझ में आ गया कि मध्य प्रदेश की जनता मन बन चुकी है
सरकार को पलटने का, तब शिवराज सिंह को लाडली बहन की याद आई, तब उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम कम करने की बात कही 18 सालों में ना उन्हें लाडली बहन की याद आई थी ना गैस सिलेंडर के दाम कम करने की याद आई। जब यह पता चला कि अब जमीन खिसक चुकी है तब झूठी घोषणाएं लेकर झूठे वादे लेकर वोट खरीदना चाहते हैं। लेकिन जनता का यह आक्रोश देखकर शिवराज सिंह भी समझ जायेंगे की उनकी सरकार की विदाई पर मोहर लग चुकी है अब फर्जी मामा को मौका नहीं मिलेगा। अजय सिंह राहुल ने कहा कि त्योंथर विधानसभा सीट में भी प्रत्याशी कोई भी हो जनता कांग्रेस के साथ है
इसलिए टिकट किसी को भी मिले हमे कांग्रेस का साथ देना है। मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि जन विरोधी शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को जिसने मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, आदिवासियों के साथ हो रहा अत्याचार और युवा बेरोजगार घूम रहा है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प हम सबको लेना है। विंध्य से ही यह परिवर्तन इस बार सुनिश्चित होगा। रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि आज जिस तादाद में लोग जन आक्रोश यात्रा में जुड़ रहे हैं, नुक्कड़ सभा में शामिल हो रहे हैं,जनसभाओं में इतनी भीषण गर्मी के बाद डटे हुए हैं यह सीधे संकेत है कि 50प्रतिशत कमीशन वाली शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है।सड़क पर गाय कट रही है लेकिन यह सरकार मदहोश है भ्रष्टाचार में उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा।
हम आपको वचन देते हैं की कमलनाथ जी ने जो वचन और कांग्रेस ने जो वचन आपको दिए हैं हम उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ रहे हैं आज लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और यह आक्रोश भ्रष्ट सरकार के खिलाफ है। मध्य प्रदेश में जब एक बच्चा पैदा होता है तब से इस सरकार में घोटाले शुरू हो जाते हैं और उसके स्कूल जाने से लेकर कॉलेज पहुंचने तक अनवरत यह घोटाले चलते हैं। आज मध्य प्रदेश का युवा रोजगार के लिए परेशान है लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है हम आपको विश्वास दिलाते हैं की अगली सरकार कांग्रेस की होगी रीवा में आठ की आठ सीट जीतकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
The people of the state will respond to BJP on the lines of Karnataka, the government is taking bribe even in destitute and old age pension, the fall of the 50 percent commission government is certain – former leader of opposition Ajay Singh
These days, Congress’s Jaan Akrosh Yatra is going out in Rewa. Today was the second day of the journey. The second day of Congress Party’s Jan Akrosh Yatra started from Sitlaha of Sirmaur Assembly. Led by Congress leader Chakradhar Singh in Sithalaha, the yatra was welcomed. In the next stop the yatra reached village Bhungaon of Tyonthar assembly. Where a street meeting was organized under the leadership of former Tyonthar assembly candidate Ramashankar Patel. And Ajay Singh Rahul, in-charge of Jan Akrosh Yatra was welcomed.
Taking aim at the BJP government, Mr Singh said that the present government has been bought. There is a government, this government was formed after giving Rs 25 to 30 crores to the MLA. This government was not formed to serve the public, this government of 50 percent commission was formed to loot the public. Jan Aakrosh Yatra was welcomed at many places in Tyonthar Assembly in which a large community gathered. The Yatra was welcomed by the children in the shouts of Tyonthar, the Yatra was also welcomed by the motherly powers.
A large number of people turned out for the public meeting organized in Tyonthar of Jan Aakrosh Yatra. Thousands of people from Tyonthar assembly reached the venue of the meeting. Addressing the public meeting, former leader of opposition Ajay Singh Rahul said that your presence in this heavy heat is showing that eight out of eight assembly seats of Rewa district will go to Congress. Till late last night, thousands of people had reached public meetings in Sirmaur Assembly.
I have traveled many times in my life but this time it is clear from the signs of change that the people are standing with the Congress Party and this is the call of the public that the government with 50 percent commission has to be removed. Now when the survey report has come and Amit Shah turned the page, then he understood that the people of Madhya Pradesh have made up their mind to topple the government, then Shivraj Singh remembered his dear sister, then he increased the price of gas cylinder. He said that in 18 years he had neither remembered his beloved sister nor remembered reducing the price of gas cylinder.
When it came to light that the ground had now slipped, they wanted to buy votes by making false announcements and making false promises. But seeing this anger of the public, Shivraj Singh will also understand that the farewell of his government has been sealed, now the fake uncle will not get a chance. Ajay Singh Rahul said that no matter who the candidate is in Tyonthar assembly seat, the public is with Congress, hence whoever gets the ticket, we have to support Congress.
Madhya Pradesh’s co-in-charge Sanjay Kapoor said that the government led by anti-people Shivraj Singh, which has brought shame to Madhya Pradesh, atrocities against women, atrocities against tribals and youth roaming around unemployed, such a government must be uprooted. We all have to take a resolution to throw it away. This change will be ensured this time only from Vindhya. Organization in-charge of Rewa District Congress Committee, Pratap Bhanu Sharma said that today the number of people joining Jan Aakrosh Yatra, participating in street meetings, standing firm in public meetings after such extreme heat is a direct indication that 50 percent The government led by Shivraj Singh Chouhan has to be overthrown.
Cows are being slaughtered on the road but this government is intoxicated and cannot see anything in corruption. We promise you that we will be committed to fulfill the promises made by Kamal Nath ji and the promises given to you by Congress. District Congress Committee President Engineer Rajendra Sharma said in his address that today people are coming out of their homes and coming on the streets, today people are expressing their anger and this anger is against the corrupt government.
In Madhya Pradesh, when a child is born, scams start in this government and these scams continue continuously from the time he goes to school till he reaches college. Today the youth of Madhya Pradesh are worried about employment but the government is not worried. We assure you that the next government will be of Congress. By winning eight out of eight seats in Rewa, Congress will form the government in Madhya Pradesh.
Leave a comment