Thursday , 10 July 2025
    रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की डायमंड जुबली में आएंगे राज्यपाल मौजूद रहेंगे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तैयारियां अंतिम चरण में
    Madhya-PradeshRewarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की डायमंड जुबली में आएंगे राज्यपाल मौजूद रहेंगे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तैयारियां अंतिम चरण में

    The Governor will come to the Diamond Jubilee of Shyam Shah Medical College of Rewa. Deputy Chief Minister of the state will be present. Preparations are in the final stage.

    Rewa Today :रीवा शहर में एक और बड़ी उपलब्धि हुई हासिल, रीवा के मेडिकल कॉलेज के स्थापना के 60 साल हुए पूरे. इस मौके पर होगा ऐतिहासिक आयोजन रीवा का श्याम श्याम मेडिकल कॉलेज 1963 में प्रारंभ किया गया था. स्थापना के 60 साल होने को आये, मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुआ था. उस जगह पर जहां आज रीवा का साइंस कॉलेज लगता है. बदलते वक्त के साथ अपनी स्वयं की बिल्डिंग बन गई. न जाने कितने ही डॉक्टर यहां से निकलकर देश-विदेश में अपने कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. अब 60 साल होने को आए मेडिकल कॉलेज अपनी साठवीं वर्षगांठ डायमंड जुबली वर्ष के रूप में मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरा मेडिकल कॉलेज रीवा के डॉक्टर जुटे हुए हैं देश-विदेश से डॉक्टरों की आने की सूचना भी आ रही है.
    आएंगे राज्यपाल मौजूद रहेंगे उपमुख्यमंत्री दुल्हन की तरह सजेगा मेडिकल कॉलेज
    रीवा मेडिकल कॉलेज डायमंड जुबली को यादगार बनाने के लिए जुटा हुआ है, प्रदेश के राज्यपाल को आमंत्रित किया गया था, उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की डायमंड जुबली ऐतिहासिक बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है, पूरे कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी हो रही है रंगरोगण का काम तेजी से जारी है ,नए और पुराने छात्रों ने, जिन्हे हम और आप डॉक्टर कहते हैं. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे.


    इस मौके पर कई फिल्मी सितारों सहित अभिजीत सावंत भी मौजूद रहेंगे 24 दिसंबर को फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा होगा खास तौर से मौजूद रहेंगे अभिजीत सावंत प्रसिद्ध गायक, मेडिकल कॉलेज की डायमंड जुबली शानदार हो इसकी तैयारियां प्रारंभ है. फिल्म जगत के प्रख्यात गायक अभिजीत सावंत खास तौर से 24 दिसंबर को रीवा में मौजूद रहेंगे. डॉक्टरो के कार्यक्रम में. वही देश-विदेश के मेडिकल कॉलेज के भूतपूर्व छात्र भी इस आयोजन में शिरकत करने पहुंच रहे हैं.
    डॉक्टरो ने इस आयोजन को नाम दिया है प्रवाह रीवा शहर के तमाम डॉक्टर श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय की गोल्डन जुबली मनाने की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को नाम दिया है. प्रवाह उनका कहना है, अब हमारे आयोजन मिलने जुलने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा, यह सिलसिला अब कभी खत्म नहीं होगा. इसलिए इसका नाम हमने प्रवाह रखा है,
    पत्रकार वार्ता करके दी जानकारी श्याम साथ चिकित्सा महाविद्यालय की डायमंड जुबली किस तरीके से मनाई जाएगी, इसके बारे में कॉलेज के पूर्व और वरिष्ठ डॉक्टर और वर्तमान डॉक्टरों की टीम ने पत्रकार वार्ता करके दी जानकारी . इस मौके पर पूर्व अधीक्षक सीबी शुक्ला, सर्जरी विभाग के एचओडी गहरवार,डीन मेडिकल कॉलेज मनोज इंदुलकर और आयोजक सचिव डॉ यत्नेश त्रिपाठी ने जानकारी दी किस तरीके से उनका आयोजन यादगार होने जा रहा है. इन डॉक्टरों की टीम जुटी तैयारी में नए और पुराने डॉक्टर में डायमंड जुबली यादगार बनाने के लिए एक टीम का गठन किया है ऑर्गेनाइज्ड कमेटी के हेड है डीन मनोज इंदुलकर कन्वीनर है डॉक्टर एचपी सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर सी.बी. शुक्ला, को चेयरपर्सन डॉ ज्योति सिंह, डॉ पीसी द्विवेदी, डॉक्टर आदित्य के तिवारी, डॉ आनंद सिंह, डॉक्टर ए.पी.एस गहिरवार, आयोजक सचिव डॉ यत्नेश त्रिपाठी और डॉक्टर पुष्पेंद्र शुक्ला सहायक सचिव में डॉक्टर रवि प्रकाश सिंह डॉक्टर सुभाष अग्रवाल कोषाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार सिंह डॉक्टर चक्रेश जैन सहायक सचिव डॉ पीके वर्मा डॉ यासमीन सिद्दीकी डॉ दीपक द्विवेदी डॉक्टर अनूप मिश्रा डॉक्टर सुशील वर्मा डॉ धीरेंद्र मिश्रा डॉ राहुल कुंदर यातायात कमेटी डॉ संजीव शर्मा डॉ बलबीर सिंह डॉक्टर सुधीर सिंह एकमोडेशन कमेटी में डॉ एसपी गर्ग डॉ आलोक प्रताप सिंह डॉक्टर व्ही.डी. त्रिपाठी खेलकूद कमेटी दो अवतार सिंह डॉक्टर बृजेश सिंह डॉक्टर शब्द सिंह यादव इनके अलावा डॉक्टर निमिषा मिश्रा डॉक्टर विद्या गर्ग डॉ चंद्रप्रभा चौधरी डॉक्टर सुधाकर द्विवेदी डॉक्टर विनोद डॉक्टर विष्णु पटेल डॉक्टर प्रियंका शर्मा डॉ राकेश गुप्ता डॉ सौरभ पटेल भी अलग-अलग कमेटी में मौजूद है सोविनियर कमेटी की हेड है डॉक्टर ज्योति सिंह, डॉक्टर सुजाता लकटकिया, डॉ नीरा मराठे. रजिस्ट्रेशन कमेटी का काम देखेंगे डॉक्टर अनुराग चौरसिया, डॉ मेघना मिश्रा, डॉ अखिलेश पटेल. कल्चरल कमेटी डॉ डी एस कपूर डॉ प्रियंका परोहा त्रिपाठी डॉ राज नारायण तिवारी, डॉक्टर एम. एच.उस्मानी साइंटिफिक कमेटी डॉक्टर पीके बघेल डॉ शशि जैन डॉ बीनू सिंह इनविटेशन समिति डॉ पीके लकटकिया, डॉ गीता त्रिपाठी डॉ संतोष पाठक 91 बैच एग्जीबिशन कमेटी डॉ पंकज चौधरी डॉ प्रतिभा मिश्रा डीआर पद्मा शुक्ला फाइनेंस कमेटी डॉ नरेश बजाज डॉ मनमोहन सिंह डॉ शैल वाला श्रीवास्तव डिसीप्लिनरी कमिटी डॉ राहुल मिश्रा डॉ एल एम सिंह डॉ विवेक शर्मा फाइन आर्ट समिति डॉ कल्पना यादव, डॉ कपिला गायकवाड, डॉक्टर तरुणा सिंह. उद्घाटन कमेटी डॉ अनिल श्रीवास्तव डॉ सुधांशु दिक्षित डीआर अमरेश मिश्रा वेन्यू अरेंजमेंट समिति डॉ अमित चौरसिया डॉ अतुल सिंह सीएमओ डॉ उमेश प्रताप सिंह फोटोग्राफी कमेटी डॉक्टर आर एन त्रिपाठी डॉ हरिओम गुप्ता डीआर अभिलाष सिंह मीडिया कमेटी डॉ एसके पाठक 69 बैच डॉ प्रियंका अग्रवाल डॉ लोकेश त्रिपाठी

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...