रीवा शहर में रोम के कोलोजियम की तर्ज पर बनाए गए भव्य अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का अखिल भारतीय फुटबॉल गोल्ड कप टूर्नामेंट के साथ आयोजित भव्य रंगारंग समारोह के साथ किया गया लोकार्पण । इस दौरान प्रभारी मंत्री सहित रीवा जिले के सभी विधायक वरिष्ठ खिलाड़ी भारी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे स्पोर्ट्स कंपलेक्स बन जाने से यहाँ के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर पाएंगे। तमाम तरीके की सुविधाओं से लैस यह स्पोर्ट्स कंपलेक्स निश्चित रूप से रीवा में खेल के मैदान से बढ़ाएगा ऐसा कुछ नजर आ रहा है स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मौजूद खिलाड़ियों बच्चों को देखकर स्पोर्ट्स कंपलेक्स के उद्घाटन के साथ पहली बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता रात की रोशनी में खेली जा रही है यह भी रीवा के खेल प्रेमियों को ताजिंदगी याद रहेगा रीवा में आगामी सात दिनों तक खेल का माहौल रहेगा क्योंकि नवनिर्मित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में फुटबाल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में 400 मीटर रनिंग ट्रैक के साथ फुटबाल ग्राउण्ड बनाया गया है। इसमें इंडोर खेल बैडमिंटन, जूडो-कराते, टेबल टेनिस, बॉÏक्सग एवं अत्याधुनिक जिम की सुविधा रहेगी। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में 7000 लोगों के बैठने की क्षमता है।
लोकार्पण अवसर पर पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।स्पोर्ट्स काम्पलेक्स लोकार्पण अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा भैयालाल शुक्ल सेवा संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के ध्वज आरोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के पूल ए के मैच में एलएनआईपी ग्वालियर एवं देल्ही यूनाइटेड क्लब के बीच फुटबाल मैच प्रारंभ हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधि, खेलों से जुड़े पूर्व खिलाड़ी, दिव्यांग बच्चे तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमीजन उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला एल एन आई पी ग्वालियर और दिल्ली यूनाइटेड के बीच खेला गया दूधिया रोशनी में खेले गए इस मैच में मध्यांतर तक दिल्ली की टीम एक गोल से आगे थी मैच के शुरुआती लम्हे में ही दिल्ली ने गोली मार दिया था मध्यांतर के बाद ग्वालियर की टीम ने लाए पकड़ी छोटे-छोटे पास से खेलना प्रारंभ किया नतीजा पहले हाफ में मजबूत दिखाई देने वाली दिल्ली दूसरे हाफ में गेंद पर पकड़ नहीं बना पाए ग्वालियर ने बराबरी का गोल करने के बाद एक गोल और किया इस तरीके से ग्वालियर की टीम ने दिल्ली को 2-1 से हरा दिया रीवा की टीम का मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा तत्वों ने काफी अर्से बाद आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट जमकर आनंद उठाएं
Leave a comment