Rewa Today Desk :सरकार एक और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लाख दावे करती है. लेकिन वह दावे केवल कागजों तक सीमित होकर रह जाते हैं .जमीनी हकीकत इनसे कोसों दूर रहती है. यह हम नहीं कह रहे ,यह जमीनी हकीकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक्स-रे रूम स्वयं बयां कर रहा है. जहां पर लाखों रुपए कीमत की मशीनें सीएचसी केंद्र नईगढ़ी में स्थापित की गई हैं। लेकिन पिछले दो सालों से इस कमरे का ताला ही नहीं खुला, आप स्वयं कल्पना कर सकते हैं ,जब कमरे का ताला नहीं खुला तो एक्स-रे कहां हुआ होगा,

नईगढी में कोई एक्स रे करने वाला ऑपरेटर ही नहीं जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण एक्सरे ऑपरेटर की पदस्थापना न किए जाने से बीते दो वर्ष से एक्सरे रूम में ताला लटका हुआ है। वहीं क्षेत्र की जनता को आवश्यकतानुसार एक्सरे कराने के लिए मऊगंज या रीवा जाना पड़ता है। नईगढ़ी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आरके पाठक की माने तो उन्होंने मौखिक और लिखित रूप से सीएमएचओ और जिम्मेदारों को इस बात से अवगत कराया ,लेकिन उन्हें कोई ऑपरेटर ही नहीं मिला, जिसकी वजह से एक-रे रूम का ताला ही नहीं खुला ,
45 वर्ष पुराना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 45 वर्ष पूर्व खोले गए इस अस्पताल में आज भी सुविधाओं का टोटा नईगढ़ी क्षेत्र की जनता के लिए विडंबना है। विगत दो वर्ष से एक्सरे रूम में चल रही तालाबंदी के कारण जंग खा रही मशीने जिसके कारण छोटी मोटी चोटों के लिए भी लोगों को मऊगंज या रीवा जाना पड़ता है। इस अस्पताल के हालात यह बताने के लिए पर्याप्त हैं, जब 45 साल में भी अस्पताल में एक एक-रे ऑपरेटर का इंतजाम नहीं किया, गया तो बाकी सुविधाएं किस तरीके से उपलब्ध कराई जाती होगी. आप स्वयं इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.
नईगढ़ी से नसीम खान की रिपोर्ट
Leave a comment