Rewa Today Desk : क्रेशर संचालकों की गुंडागर्दी पुलिस कर्मी विद्युत विभाग के लोगों को बंधक बनाया पिछले काफी समय से क्रेशर संचालक अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. जिसके चलते जिसके चलते विद्युत विभाग की टीम पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर इनके क्रेशर की बिजली काटने गई थी. यह सारी कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर विद्युत विभाग और पुलिस विभाग खनिज विभाग के सहयोग से मिलकर कर रहा है इसी के चलते बैजनाथ के पास स्थित क्रेशर पर कार्रवाई के लिए टीम गई हुई थी.
क्या था मामला एनजीटी ने पिछले दिनों 32 क्रेशर के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए थे. इनमें से आधे से ज्यादा लगभग 22 क्रेशर की बिजली काट दी गई थी. विभाग को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी. कुछ क्रेशर मालिक अभी भी चोरी छिपे अवैध रूप से कटिया फंसा कर बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके चलते आज संयुक्त दल जांच करने और एक बार फिर से विद्युत लाइन को काटने गया हुआ था. इस दौरान यह घटना घटी.
टीम में कौन-कौन था शामिल क्रेशर के खिलाफ इस कार्रवाई में विद्युत विभाग के संतोष तिवारी और उनकी टीम के साथ पुलिसकर्मी कई कर्मचारी अधिकारी का अमला था. जिन्हें कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने अपने कैंपस के अंदर ही रोक लिया था.
कहां पर निर्मित हुई विवाद की स्थिति विद्युत विभाग की टीम जब बैजनाथ में सुनीता द्विवेदी सर्विस क्रमांक 137801 5003 सिद्धिविनायक स्टोन क्रेशर ग्राम हिनौती सम्राट स्टोन क्रेशर ग्राम बैजनाथ कार्रवाई करने पहुंची तो. इस दौरान पूरी टीम को वहीं पर रोक लिया गया कनेक्शन नहीं काटने दिया गया. घंटो विवाद की स्थिति निर्मित हुई किसी को बाहर भी नहीं जाने दिया गया. जैसे ही इस बात की जानकारी नौबस्ता चौकी को पहुंची वहां पर और पुलिस टीम पहुंच गई. तब सब वहां से बाहर निकले.
The hooliganism of the crusher operators made the police personnel hostage to the people of the electricity department
The crusher operators were using electricity illegally for a long time. Due to which the Electricity Department team along with the police personnel had gone to cut off the electricity of their crusher.
All this action is being taken on the orders of NGT by the Electricity Department and the Police Department in collaboration with the Mineral Department, hence the team had gone to take action on the crusher located near Baijnath. What was the matter? NGT had recently ordered action against 32 crushers.
Power to more than half of these, about 22 crushers, was cut off. The department was continuously receiving information about this. Some crusher owners are still secretly using electricity by illegally hooking the rods. Due to which today the joint team had gone to investigate and once again cut the power line. This incident happened during this time.
Who were included in the team: Santosh Tiwari of the Electricity Department and his team along with policemen and many staff officers were involved in this action against the crusher. Whom some people had stopped inside their campus during the action.
Where was the situation of dispute created when the team of Electricity Department reached Baijnath to take action at Sunita Dwivedi Service Number 137801 5003 Siddhivinayak Stone Crusher Village Hinauti Samrat Stone Crusher Village Baijnath.
During this time the entire team was stopped there and the connection was not allowed to be disconnected. A situation of dispute arose for hours and no one was allowed to go out. As soon as information about this reached Naubasta post, more police team reached there. Then everyone came out from there.
Leave a comment