Saturday , 12 July 2025
    Winds of change blow in Congress also, Madhya Pradesh state president Jitu Patwari was made in place of Kamal Nath.
    Winds of change blow in Congress also, Madhya Pradesh state president Jitu Patwari was made in place of Kamal Nath.
    Active NewsBreakingMadhya-PradeshPoliticsरीवा टुडे

    कांग्रेस में भी परिवर्तन की बयार चली मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी बनाए गए

    Winds of change blow in Congress also, Madhya Pradesh state president Jitu Patwari was made in place of Kamal Nath.

    Rewa Today Desk : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में काफी लंबे समय बाद बदलाव नजर आया है.अगर कहा जाए मध्य प्रदेश की कांग्रेस बदल गई तो गलत नहीं होगा. अभी तक मध्य प्रदेश की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ दिग्विजय सिंह के हाथों में थी. वहीं अब यह युवा हाथों में पहुंच गई है. माना जा रहा है, निकट भविष्य में कांग्रेस में और भी कुछ बड़े परिवर्तन देखने में नजर आ सकते हैं.


    उमंग सिंघार बनाए गए नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस में एक ही दिन में दो बड़े परिवर्तन देखने में नजर आए. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के.सी. वेणुगोपाल ने एक ही लेटर पैड में दो बड़े आदेश जारी किए. पहले आदेश मे कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का, वही दूसरे आदेश में तमाम वरिष्ठ विधायकों को दरकिनार करते हुए उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष मनोनीत कर दिया गया है. वही हेमंत कटारे को डिप्टी लीडर बनाया गया है.माना जा रहा है कांग्रेस की नई टीम अब युवाओं के हाथ में पहुंच गई है.


    जीतू पटवारी उमंग सिंगार का क्या है मतलब कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष उस व्यक्ति को बनाए जाने का क्या है मतलब, जो अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार गया. हम बात कर रहे हैं जीतू पटवारी की. युवा है, तेज तर्रार हैं. राहुल गांधी की पसंद है ,साफ सुथरी छवि है, जिसका उनको फायदा मिला. वहीं दूसरी ओर उमंग सिंगार भी अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं. माना जा रहा है जीतू पटवारी की नई टीम पूरी तरीके से बदली हुई नजर आएगी. युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिस तरीके से अभी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस को चला रहे थे, उसमें कुछ बड़ा परिवर्तन भी देखने में नजर आ सकता है. युवा के हाथ में बागडोर, वैसे भी जीतू पटवारी की पहचान उनकी आक्रामक शैली को लेकर ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस तेजी से सड़कों पर नजर आए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.


    अभी तक कांग्रेस हार के सदमे से बाहर नहीं निकली है कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस मानकर चल रही थी, वह सत्ता में काबिज हो जाएगी. लेकिन परिणाम आने के बाद पूरी तरीके से परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चले गए. कांग्रेस के तमाम बड़े चेहरे चुनाव हार गए ,ऐसे में कांग्रेस का कार्यकर्ता भी काफी मायूस नजर आ रहा था. हारे हुए प्रत्याशी भी घर बैठ गए, एक झटके में कांग्रेस पूरे प्रदेश में नदारत नजर आई. वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी इस समय पूरी तरीके से फ्रंट फुट पर नजर आ रही है. जिसका लाभ उसको लोकसभा चुनाव में मिलेगा. अगर कांग्रेस इसी तरीके से खामोश नजर आए तो. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की 29 सीट जीत सकती है.


    जीतू पटवारी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. निकट भविष्य लोकसभा चुनाव होने हैं ,छिंदवाड़ा सीट कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ बेहद मजबूत है. बाकी सारी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. अगर जीतू पटवारी एक दो सीट भी भारतीय जनता पार्टी से छीनने में कामयाब हो गए ,तो उनके लिए एक बड़ी सफलता मानी जाएगी.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...