पति-पत्नी गंगा स्नान के लिए गए थे लौटते समय दूसरी मोटरसाइकिल की ठोकर से मोटर साइकिल गिर गई पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई हम आपको बता दें राम कुमार चौरसिया उम्र 50 साल अपनी पत्नी कविता चौरसिया के साथ प्रयागराज गंगा स्नान के लिए गए हुए थे पति पत्नी दोनों ने संगम में गंगा स्नान की दूसरे दिन सुबह 18 तारीख को प्रयागराज से वापस चल दिए अपने घर के लिए पति पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से घूरपुर तक ही पहुंचे थे इसी दौरान एक मोटरसाइकिल बगल से निकली जिसकी वजह से पति-पत्नी की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई पति गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल ही रामकुमार को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान रामकुमार की मौत हो गई एक्सीडेंट घूरपुर में सुबह सवेरे 9:00 बजे के आसपास हुआ रामकुमार की मौत देर शाम हुई आज सुबह संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए जहां उसका अंतिम संस्कार करेंगे एक्सीडेंट में पत्नी को मामूली चोट आई थी पत्नी पूरी तरीके से थी पति पत्नी दोनों सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गडरिया सीधी के रहने वाले थे परिजनों की मानें तो काफी दिनों से दोनों प्रयागराज में गंगा नहाने की बात कर रहे थे दोनों घर से निकले गंगा स्नान के लिए वह भी अपनी मोटरसाइकिल से संगम में स्नान भी किया लेकिन लौटते समय दर्दनाक हादसा हो गया पति की मौत हो गई
Husband and wife returning after bathing in the Ganges collided with a motorcycle, the husband died
The husband and wife had gone to bathe in the Ganges, while returning, the motorcycle fell due to the collision of another motorcycle, the husband was seriously injured, during whose treatment Sanjay Gandhi of Rewa Died in the hospital, let us tell you that Ram Kumar Chaurasia, age 50, had gone to Prayagraj with his wife Kavita Chaurasia to bathe in the Ganges. Husband and wife both took a bath in the Ganga at Sangam and returned from Prayagraj on the morning of the 18th. The husband and wife had reached Ghurpur on their motorcycle for home, during which a motorcycle came out from the side, due to which the motorcycle of the husband and wife lost control and fell, the husband was seriously injured, immediately Ramkumar was taken to Rewa for treatment. Brought to Sanjay Gandhi Hospital where Ramkumar died during treatment Accident happened in Ghurpur around 9:00 am took him and left for his village where his last rites would be performed. The wife had suffered a minor injury in the accident. Talking about taking a bath, both of them came out of the house to bathe in the Ganges, he also took a bath in the Sangam from his motorcycle, but while returning, a painful accident happened, the husband died.
Leave a comment