रीवा:-रीवा जिले की जिला पंचायत, जनपद पंचायत रीवा, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान नगर पालिक निगम रीवा के सम्मानित जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में 1 सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान श्रीमती सुमन बली करण साकेत पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह एवं उपाध्यक्ष राम लखन सिंह महगना जिला पंचायत सदस्य के डी शुक्ला श्रीमती,पूर्णिमा तिवारी एवं लालमणि तिवारी तथा रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के कई सदस्य तथा रीवा नगर पालिक निगम के पार्षदों ने सहभागिता की। अपने संबोधन में जिला पंचायत सदस्य के डी शुक्ला ने कहा कि आज हमें जिस तरह से इस संस्थान में सम्मानित किया जा रहा है हम इस सम्मान की भावना को कायम रखते हुए

समाज को अच्छा व नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेता हूं। पूर्णिमा तिवारी जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आध्यात्मिक वातावरण में सम्मान होना गर्व की बात है मैं अपने क्षेत्र के लोगों को राजयोग सेवा संस्कार के प्रति अवश्य ही प्रेरणा दूंगी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान राम लखन सिंह महगना ने अपनी चिर परिचित अंदाज में समाज को संस्कार आचरण और नैतिक मूल्य धारण करने हेतु संकल्प लिया और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए एक सुंदर मुक्तक काव्य का पाठ किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान सुमन बली कारण साकेत पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व प्रथम सत्र के सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि समाज को नैतिक और चारित्रिक मूल्यों से युक्त और श्रेष्ठ बनाना हम सब की जवाबदारी है। श्रीमती रवीना साकेत जनपद अध्यक्ष सिरमौर ने कहा कि हम सभी संस्कारवान और अच्छे समाज बनाने में सहयोगी बनेंगे। कार्यक्रम के प्रति अपने आशीर्वचन में राजयोगिनी बीके निर्मला बहन क्षेत्रीय संचालिका रीवा ने कहा कि जो योग्य है उसका चुनाव जनता ने किया अतः जनता को सुखी और खुशहाल बनाने का जिम्मा आप सभी के ऊपर हैं। इस अवसर पर विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव ने बहुत ही सुंदर गीत भजन और प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
कार्यक्रम के संयोजक, नशा मुक्त भारत अभियान के संभागीय निदेशक,वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश ने उपस्थित सभी लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने में सभी से योगदान का आह्वान किया और जल जन अभियान के तहत सभी को जल संरक्षित करने की प्रतिज्ञा करवाई।
इस सम्मान समारोह में विचार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से अमित कुमार मिश्रा, रूपा सीवी सिंह, सोहन लाल शुक्ल विनोद कुमार त्रिपाठी, लालमणि त्रिपाठी, गीता विनय शुक्ला (सभापति), करुणा बृजेश गुप्ता हीरामणि सिंह धीरेंद्र तिवारी बबलू गौतम अनीता राकेश चौधरी,रामसेवक पटेल, सूर्यवती, फूलन रजक, ललिता रामनरेश साकेत,लालमणि नट,प्रेमलाल कोरी सहित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने श्रेष्ठ मूल्य आधारित स्वच्छता की राजनीति करने नशा मुक्त जीवन शैली के प्रचार प्रसार व जल संरक्षण अभियान के तहत जल संरक्षण पर कार्य करने का संकल्प लिया। और सभी ने एक स्वर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बहन निर्मला दीदी और कार्यक्रम संयोजक, संस्थान के मुख्य प्रवक्ता राजयोगी बीके प्रकाश से जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की संगोष्ठीयों का कम से कम महीने में एक बार आयोजन करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी संस्थान की ओर से संस्था का परिचय बीके कृतिका और रितिका तिवारी ने दिया। नशा मुक्त ब्रांड एंबेसडर दीपक तिवारी ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बीके डॉक्टर अर्चना बहन बीके लता बहन ने मेडिटेशन कराया।
People’s representatives’ affection meeting and respect program was organized by Brahmakumaris Sansthan
Rewa:- A program of respect and affection meeting of respected public representatives of District Panchayat, District Panchayat Rewa, District Panchayat Raipur Karchulian Municipal Corporation Rewa was organized. More than 100 senior public representatives participated in this felicitation ceremony. District President Raipur Karchulian Mrs. Suman Bali Karan Saket Former District President Lal Bahadur Singh and Vice President Ram Lakhan Singh Mahgana District Panchayat members KD Shukla Smt. Poornima Tiwari and Lalmani Tiwari and many others from Rewa and Raipur Karchulian Janpad Panchayat participated in this program organized at Brahma Kumari Sansthan. Members and councilors of Rewa Municipal Corporation participated. In his address, District Panchayat member KD Shukla said that the way we are being honored in this institution today, we take a pledge to make the society good and drug free by maintaining the spirit of this honor. District Panchayat member Poornima Tiwari said that it is a matter of pride to be respected in a spiritual environment. On this occasion, District Vice President Raipur Karchulian Ram Lakhan Singh Mahagana, in his familiar style, took a pledge to imbibe culture, conduct and moral values in the society and recited a beautiful Muktak poem to create a drug-free society. On this occasion, District President Raipur Karchulian

Suman Bali Karan Saket former President Lal Bahadur Singh gave his best wishes. Before this, District Panchayat President Neeta Kol said in the felicitation ceremony of the first session that it is the responsibility of all of us to make the society rich and superior with moral and character values. Mrs. Raveena Saket District President Sirmaur said that we all will be helpful in building a cultured and good society. In her blessings towards the program, Rajyogini BK Nirmala sister regional director Rewa said that the people elected the one who is worthy, so the responsibility of making the public happy and prosperous is on all of you. On this occasion, Vindhya region’s popular lyricist Nilesh Srivastava graced the program through very beautiful songs, bhajans and presentations.
Coordinator of the program, Divisional Director of Nasha Mukt Bharat Abhiyan, Senior Raja Yoga instructor BK Prakash called upon all present to contribute in creating a drug free society and made everyone pledge to conserve water under Jal Jan Abhiyan.
Amit Kumar Mishra, Rupa CV Singh, Sohan Lal Shukla Vinod Kumar Tripathi, Lalmani Tripathi, Geeta Vinay Shukla (Chairman), Karuna Brijesh Gupta Hiramani Singh Dhirendra Tiwari Bablu Gautam Anita Rakesh Chowdhary, People’s representatives including Ramsevak Patel, Suryavati, Phoolan Rajak, Lalita Ramnaresh Saket, Lalmani Nat, Premlal Kori were honored. On this occasion, the people’s representatives took a pledge to work on water conservation under the water conservation campaign, to do politics of best value based cleanliness. And everyone in one voice expressed their desire to organize such seminars for public representatives at least once in a month to Regional Director of Brahmakumari Sansthan, Rajyogini Sister Nirmala Didi and Program Coordinator, Chief Spokesperson of the Sansthan, Rajyogi BK Prakash. On this occasion, BK Kritika and Ritika Tiwari introduced the organization on behalf of Brahma Kumari Sansthan. Drug-free brand ambassador Deepak Tiwari expressed his gratitude to everyone while expressing his experience. BK Dr. Archana sister BK Lata sister got meditation done.
Leave a comment