रीवा जिले के कांग्रेश पार्टी द्वारा गूढ विधानसभा के रायपुर कर्चुलियान, मऊगंज विधानसभा व सेमारिया विधान सभा के छिजवार में सेक्टर, मण्डलम, बूथ कमेटी की बैठक आगमी विधान सभा चुनाव की तैय्यारी बैठक आयोजित की गयी इस बैठक में भाग लेने के लिए बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सी.पी. मित्तल जिन्होंने कहा कि बूथ, सेक्टर, मण्डलम के कार्यकर्ता ही पार्टी की नीव हैं म.प्र. में कांग्रेस पार्टी की नीव अब इतनी मजबूत हो चुकी है की भारतीय जनता पार्टी लाख कोशिश करले

अब यहां कांग्रेस पार्टी से पार पाना आशान नही है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा की कि वो केवल हाथ का पंजा देखेें प्रत्याशी कोई भी हो केवल कांग्रेस पार्टी को जिताने की बात करें उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव जीतने के साथ ही पहले कैबिनेट में पांच वादों की पूर्ति करेगी जिसमें नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपये एवं 500 रुपये सलेण्डर 100 यूनिट तक बिजली माफ 200 तक हॉफ किसानों की कर्ज माफी एवं पुरानी पेंशन की बहाली शामिल हैं। अभी तक कांग्रेसमें बड़े नेता केवल आमसभा संबोधित करने आते थे इस तरीके की बैठक में नहीं माना जा सकता है कांग्रेश बदल रही है राष्ट्रीय सचिव के इस तरह से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिलते हुए देखकर कांग्रेसमें साफ तौर से बदलाव नजर आया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने इस दौरान जिले में चल रहे नारी सम्मान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने एक ही दिन में 18 जून को बूथ लेवल पर सवा लाख से ज्यादा फार्म भरे हैं और नारी सम्मान योजना को लेकर महिलाओं में इतना ज्यादा उत्साह और कमलनाथ पर विश्वास है कि हम आसानी से पांच लाख तक नारी सम्मान योजना का लक्ष्य प्राप्त कर लेगें श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश भर के अन्दर रीवा का संगठन सबसे तेजी के साथ पार्टी के द्वारा दिये जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में सबसे आगे रहता है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा बूथ, मण्डलम, सेक्टर, ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया व अपना सुझाव दिया कार्यक्रम के उपरान्त रीवा राजनिवास में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय सचिव के साथ वन टू वन होकर अपनी-अपनी बाते रखीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय मिश्रा बाबा महापौर, श् रामगरीब बनवासी राजेन्द्र मिश्रा, सुखेन्द्र सिंह बन्ना पूर्व विधायक शीला त्यागी, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल बृजभूषण शुक्ला, शिवप्रसाद प्रधान, कपिध्वज सिंह, संजीव द्विवेदी, त्रियुगी नारायण शुक्ला, प्रदीप सोहगौरा, लालमणि पाण्डेय, दिवाकर द्विवेदी, अजय शुक्ला, बबिता साकेत,अभय मिश्रा,सत्यनारायण चतुर्वेदी , रवि तिवारी, सज्जन पटेल, रफीक मनिहार, प्रदीप सिंह पटना, कविता पाण्डेय, चक्रधर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, नृपेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र शुक्ला, लालजी मिश्रा, अजय तिवारी, सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What is happening in the meeting of big leaders of small workers in Congress
Congress party of Rewa district, Raipur Karchulian of Gudh Vidhansabha, Mauganj Vidhansabha and Chhijwar of Semaria Vidhansabha, meeting of sector, Mandalam, booth committee, preparation for upcoming assembly elections Congress Party National Secretary C.P. Mittal who said that the workers of booth, sector, mandalam are the foundation of the party. The foundation of the Congress party has now become so strong that the Bharatiya Janata Party has tried lakhs, now there is no hope of overcoming the Congress party here.

Ho only talk about making the Congress party win, he said that along with winning the election, our party will fulfill five promises made in the first cabinet, in which Rs. 1500 and Rs. waiver and restoration of old pension. Till now big leaders in Congress used to come only to address the general meeting, this type of meeting cannot be accepted. Congress is changing. Seeing the national secretary addressing the workers in this way, there was a clear change in the Congress. President Eng. Giving information about the ongoing Nari Samman Yojana in the district, Rajendra Sharma said that the party has filled more than 1.25 lakh forms at the booth level in a single day on June 18 and there is so much enthusiasm among women regarding the Nari Samman Yojana and Kamal Nath But we are confident that we will easily achieve the target of five lakh Nari Samman Yojana. Shri Sharma said that at present, Rewa’s organization is at the forefront of every program given by the party with the fastest speed. . Apart from the senior office bearers, the workers of Booth, Mandalam, Sector, Block also addressed the program and gave their suggestions. After the program, all the senior leaders of the party held one-to-one talks with the National Secretary at Rewa Rajnivas.
Ajay Mishra Baba Mayor, Shri Ramgarib Banwasi Rajendra Mishra, Sukhendra Singh Banna, former MLA Sheela Tyagi, former MLA Vidyavati Patel Brij Bhushan Shukla, Shivprasad Pradhan, Kapidhwaj Singh, Sanjeev Dwivedi, Triyugi Narayan Shukla, Pradeep Sohgaura, Lalmani Pandey, Diwakar Dwivedi, Ajay Shukla, Babita Saket, Abhay Mishra, Satyanarayan Chaturvedi, Ravi Tiwari, Sajjan Patel, Rafiq Manihar, Pradeep Singh Patna, Kavita Pandey, Chakradhar Singh, Ramashankar Mishra, Nripendra Singh, Brijendra Shukla, Lalji Mishra, Ajay Tiwari, including A large number of Congress workers were present.
Leave a comment