रीवा में गुरु पूर्णिमा मनाने की तैयारियां हुई तेज मुख्य आयोजन पिछले 20 सालों से रीवा के साईं मंदिर में मनाया जाता है इस दौरान शोभायात्रा निकाली जाती है दूरदराज के लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिर्डी साईं संस्थान, कोठी कंपाउंड रीवा द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृहद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। साईं मंदिर रीवा में सुबह से ही कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएंगे।

प्रातः 4:00 बजे कांकर आरती, 5:00 बजे मंगल स्नान एवं 6:00 बजे भव्य आरती का आयोजन होगा। तत्पश्चात 6:30 बजे महाआरती, 8:00 बजे गुरु चरण पूजा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात दोपहर 12:30 महा आरती के बाद मंदिर में वृहद भंडारा आयोजित किया गया है।
इस वर्ष साईं संस्थान द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का प्रमुख आकर्षण दोपहर 2:00 से बाबा की शोभायात्रा शहर में विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी।
यह शोभायात्रा साई मंदिर रीवा से प्रारम्भ होकर, कमिश्नर कार्यालय, शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा, अमहिया होते हुए सिरमौर चौराहा, कॉलेज चौराहा, मानस भवन होते हुए नया बस स्टैंड, तथा जयस्तंभ से होते हुए वापस रात्रि 8:00 बजे शिर्डी साईं संस्थान कोठी कंपाउंड में समाप्त होगी।
इस वर्ष शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण भोले नाथ एवं राधा कृष्ण की झांकी, साईं बाबा की झांकी, योग के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु सजीव झांकी आदि होंगे।
चल समारोह में प्रमुख रूप से महाकाल का होगा। इसके अलावा नगर वासियों के लिए चल समारोह से ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
शिरडी साईं सेवा संस्थान कोठी कंपाउंड रीवा द्वारा नगर वासियों से गुरु पूर्णिमा उत्सव में भाग लेने की अपील की गई है
Guru Purnima will be a grand attractive procession on July 3
Preparations to celebrate Guru Purnima intensified in Rewa. The main event is celebrated at Sai temple in Rewa for the last 20 years. During this procession is taken out. People from far off places participate in this journey. On the occasion, Shirdi Sai Sansthan, Kothi Compound Rewa is going to organize a grand program like last years. Programs will start in Sai Mandir Rewa from morning itself.

Kankar Aarti will be organized at 4:00 am, Mangal Snan at 5:00 am and Bhavya Aarti at 6:00 am. After that the program of Maha Aarti at 6:30, Guru Charan Puja at 8:00 has been fixed. After this, at 12:30 pm, after the Maha Aarti, a large Bhandara has been organized in the temple.
The major attraction of Guru Purnima Mahotsav organized by Sai Sansthan this year will be Baba’s procession from 2:00 pm through various routes in the city.
This procession will start from Sai Mandir Rewa, Commissioner’s Office, Shilpi Plaza B Block, Prakash Chauraha, Hospital Chauraha, Sirmour Chauraha via Amahiya, College Chauraha, New Bus Stand via Manas Bhawan, and back via Jaistambh at 8:00 pm. It will terminate at Shirdi Sai Sansthan Kothi Compound.
This year the main attraction of the procession will be tableaux of Bhole Nath and Radha Krishna, tableaux of Sai Baba, live tableaux etc. to create awareness about Yoga.
Mahakal will be prominent in the moving ceremony. Apart from this, arrangements have been made for the distribution of Prasad for the residents of the city from the ongoing ceremony itself.
Shirdi Sai Seva Sansthan Kothi Compound Rewa has appealed to the residents of the city to participate in the Guru Purnima festival.
Leave a comment