सुर ताल महोत्सव विंध्य के अपने समय के मशहूर कलाकार मुकेश दुबे की याद में पिछले 31 सालों से मनाया जा रहा है इस साल यह आयोजन 3 दिनों का आयोजित किया जाएगा पहले दिन 21 जुलाई को बेस्ट डांसर अवार्ड मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा जिसका फाइनल उसी दिन शाम को 4:00 बजे आयोजित होगा 22 जुलाई को बेस्ट सिंगर अवार्ड का आयोजन सुबह 10:00 बजे से होगा इसका फाइनल शाम 4:00 बजे होगा गीत संगीत की शाम सजेगी 23 जुलाई को ओल्ड इस गोल्ड के साथ इस मौके पर शुरू की महफिल सजाने आ रही है सारेगामापा ज़ी टीवी 2019 फेम पिकोसा मोहरकर इनका साथ देंगे इंटरनेशनल सिंगर दीपक वॉइस ऑफ मध्य प्रदेश विनर अरविंद सिंह भदोरिया अमित तिवारी सुर के साथ ताल में संगत देंगे सुनील सोनी एंड फ्रेंड्स कटनी तीनों दिन आयोजन मशहूर कलाकार राज कपूर की याद में बने कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम आयोजित होंगे आयोजकों ने रीवा शहर के तमाम संगीत प्रेमियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है साथ ही युवा कलाकारों से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की अपील की है
rewa Today : Sur Taal Mahotsav is being decorated for the last 31 years
Sur Taal Mahotsav is being celebrated for the last 31 years in the memory of Vindhya’s famous artist Mukesh Dubey. This year this event will be organized for 3 days. Day will be held at 4:00 pm on 22nd July Best Singer Award will be held from 10:00 am onwards Final will be held at 4:00 pm Geet Sangeet ki Shaam Sajegi will start on 23rd July with Old is Gold Mehfil is coming to decorate Sa Re Ga Ma Pa Zee TV 2019 fame Picosa Moharkar International Singer Deepak Voice of Madhya Pradesh Winner Arvind Singh Bhadoria Amit Tiwari will accompany Sunil Soni and Friends Katni in memory of famous artist Raj Kapoor for all three days Built Krishna Raj Kapoor Auditorium will be organized, the organizers have appealed to all the music lovers of Rewa city to take advantage of it, as well as appealed to the young artists to participate in the competition.
Leave a comment