Sunday , 14 September 2025
    SI shoots TI latest update on shootout
    (रीवा समाचार)BreakingCrimeMadhya-PradeshpoliceRewaरीवा टुडे

    Rewa Today : SI ने TI को मारी गोली गोलीकांड का ताजा अपडेट, Latest Update

    Rewa Today Desk : रीवा में गुरुवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास सब कुछ सामान्य था पुलिस कंट्रोल रूम के बगल में मौजूद सिविल लाइन थाने में TI टीआई हितेन नाथ शर्मा रोज की तरह अपने चेंबर में मौजूद थे आने जाने वाले लोगों से मिल रहे थे इसी दौरान उनके थाने के एसआई आरबी सिंह ने उनके कमरे के अंदर प्रवेश किया टीआई के कमरे में मौजूद लोगों से उन्होंने बाहर जाने के लिए कहा लोगों के बाहर जाते ही उन्होंने कहा तुमने मेरी एसपी से शिकायत क्योंकि मुझे सस्पेंड क्यों कराया और फाइल के बीच में रखी अपनी रिवॉल्वर से टी आई के ऊपर फायर कर दिया गोली सीधे टीआई हितेन नाथ शर्मा के कॉलर बोन के नीचे जाकर लग गई TI टीआई हितेंद्र नाथ फौरन समय दूसरा फायर होते ही उन्होंने बंदूक को ऊपर की ओर कर दिया उसी दौरान गोली की आवाज सुनकर थाने के अंदर मौजूद पुलिस बल तत्काल टीआई के कमरे में आ गया वहां उन्होंने एसआईआरबी सिंह के हाथ में रिवाल्वर देखा हितेन नाथ शर्मा टीआई खून से लथपथ नजर आए फौरन ही पुलिसकर्मियों ने टीआई को उठाया और गाड़ी मैं लादा और पहुंच गए लगभग 200 मीटर दूर मिनर्वा अस्पताल में उसी दौरान जब टीआई को निकाला जा रहा था

    किसी पुलिसकर्मी ने टीआई के कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया नतीजे के रूप में एस आई आर बी सिंह को वहां से भागने का मौका नहीं मिला वह कमरे में बंद हो गए मिनर्वा अस्पताल में तमाम बड़े पुलिस ऑफिसर पहुंच गए इसी दौरान रीवा विधायक भी वहां पहुंचे भोपाल और जबलपुर से डॉक्टरों की टीम बुलाने का निर्णय किया गया भोपाल की टीम वायु मार्ग से जबलपुर तक आ गई उसके आगे का सफर सड़क मार्ग से करती हुई डॉक्टरों की टीम देर रात मिनर्वा अस्पताल पहुंचेगी जहां पर टीआई हितेन नाथ शर्मा का ऑपरेशन किया जाएगा रीवा पुलिस कप्तान विवेक सिंह की माने तो फिलहाल टीआई हितेन नाथ शर्मा की स्थिति स्टेबल बनी हुई है सबको इंतजार है भोपाल और जबलपुर के डॉक्टरों की टीम का आज दोपहर से ही शहर में अफरा-तफरी का माहौल रहा पुलिस कंट्रोल रूम के बगल में बने सिविल लाइन थाने में दोपहर के बाद से सामने से कोई भी शख्स को पुलिसकर्मियों ने नहीं निकलने दिया उसकी वजह थी कमरे के अंदर मौजूद एस आई आर वी सिंह के पास एक नहीं दो रिवाल्वरओं का होना सबको इस बात का डर था

    सनकी SI एसआई आरबी सिंह किसी पर भी फायर कर सकता है पुलिस कप्तान और डीआईजी लगभग 9:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे सिविल लाइन थाने गए आरबी सिंह को समझाइश दी गई खिड़की से उनसे रिवाल्वर लिए गए और दरवाजा खोल कर सारे वरिष्ठ अधिकारी कमरे के अंदर पहुंचे जहां आरबी सिंह से पूछताछ करने के साथ ही कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया फिलहाल स्थितियां पुलिस के कंट्रोल में है लेकिन आज दोपहर से रात 9:00 बजे तक जिस तरीके से सिविल लाइन थाने के आसपास का माहौल था रीवा शहर ने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा था किसी ने कभी नहीं सोचा था थाने के अंदर भी गोली चल सकती है वह भी एक पुलिसकर्मी दूसरे पुलिसकर्मी पर चलाएगा अब जब एसआई पुलिस की अभिरक्षा में पहुंच गया है तो सभी की चिंता टीआई की हालत को लेकर बनी हुई है मिनर्वा अस्पताल में देर रात टी आई का ऑपरेशन होगा उसके बाद ही कोई भी कुछ पुख्ता तरीके से कहने की स्थिति में होगा

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Murder convict came out on parole, arrested with pistol and intoxicating syrup
    Madhya-Pradesh

    पैरोल पर बाहर आया हत्या का दोषी, पिस्तौल और नशीली सिरप संग गिरफ्तार

    रीवा। सेमरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के...

    Congress submitted a memorandum in protest against Ratlam attack
    Madhya-Pradeshबालाघाट

    रतलाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

    प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की उठाई मांग बालाघाट,...

    नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
    Rewa

    Rewa Today : नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

    एससी/एसटी वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण, 30 जुलाई...

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर
    Madhya-Pradesh

    नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

    Rewa Today Desk .पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में शिक्षा सत्र...